शादी के बाद कृति की ससुराल में पहली रसोई, बनाया हलवा, दादी सास ने दिया आशीर्वाद

19 MAR 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड कपल कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की हाल ही में शादी हुई है. न्यूली वेड्स इस फेज को एंजॉय कर रहा है. 

कृति की पहली रसोई

कृति की ससुराल में पहली रसोई मनाई गई. एक्ट्रेस ने इस रस्म के मुताबिक सबके लिए मीठे में सूजी का हलवा बनाया. 

इसकी झलक एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर दिखाई. फैंस को खुशखबर देते हुए कृति ने बताया कि सबको हलवा कैसा लगा. 

कृति ने दादी सास के साथ एक खिलखिलाती हुई फोटो शेयर की और लिखा- दादी ने अप्रूव कर दिया. 

कृति इस दौरान पिंक कलर का सूट पहने नजर आईं. हाथों में चूड़ा, गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर लगाए एक्ट्रेस का ग्लो कर रही थीं. 

कृति और पुलकित ने 15 मार्च को दिल्ली के मानेसर में परिवार और दोस्तों के बीच धूमधाम से शादी की थी. दोनों की फोटोज देख फैंस बेहद खुश हुए थे. 

शादी के बाद कृति का ससुराल में बड़ी धूमधाम से ढोल बजाकर स्वागत किया था. फैमिली मेंबर्स सीटी बजाते तक दिखे थे.

कृति जहां पिंक कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत लगीं थीं, वहीं पुलकित ने गायत्री मंत्र छपी ग्रीन शेरवानी पहनी थी.  

कपल अभी दिल्ली में ही है, जहां पुलकित के मम्मी पापा रहते हैं. ससुराल में कृति भी अपनी नई जिंदगी को जी रही हैं.