लग्जरी छोड़ गांव में बसी जैकी श्रॉफ की बेटी, 2 दिन में हालत खराब, खाना छोड़ा, हुईं इमोशनल

7 AUG 2025

Photo: Instagram @zeetv

जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा ने बचपन से लैविश लाइफ जी है. लेकिन अपनी लिमिट्स को पुश करने वो रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में आई हैं.

कृष्णा श्रॉफ को क्या हुआ?

Photo: Instagram @zeetv

शो में कृष्णा जिस फैमिली के साथ ठहरी हैं उनकी फेवरेट बेटी बन चुकी हैं. लेकिन गांव की देसी लाइफ में एडजस्ट करने में उन्हें मुश्किल हो रही है.

Photo: Instagram @zeetv

बीते एपिसोड में दिखाया गया कैसे कृष्णा परेशान होती हैं. पेट साफ ना हो पाने की वजह से वो कोई काम नहीं कर पा रहीं, ना ही खाना ढंग से खा रही हैं.

Photo: Instagram @zeetv

कृष्णा कहती हैं- जब तक मेरा पेट साफ नहीं हो जाता. मेरी बॉडी ऐसे फंक्शन नहीं करती है. मैं एक दाना और नहीं खा सकती. मैं परेशान हो गई हूं. मैं कुछ नहीं कर सकती.

Photo: Instagram @zeetv

घर में भुजिया सेव बनी होती है. लेकिन कृष्णा ये नहीं खा पातीं. स्टारकिड की हालत देख गांव की महिला रोने लगती है. उन्हें समझाया जाता है कि वो दवाई खाकर ठीक हो जाएंगी.

Photo: Instagram @zeetv

कृष्णा आंटी को रोते हुए देख उन्हें गले लगाती हैं. उन्होंने कहा- ''आंटी आप रो मत, आप दिल से इतने सच्चे हो. मैं यहां आकर बहुत खुश हूं. मैं नहीं चाहती आप बुरा फील करो.''

Photo: Instagram @zeetv

''क्योंकि आपकी वजह से कुछ नहीं हुआ है. मेरा स्ट्रिक्ट रूटीन है. अगर मैं उसे फॉलो नहीं करती, तो मेरा दिमाग खराब हो जाता है.''

Photo: Instagram @zeetv

''मैं जैसा खाना खाती हूं. वो बहुत अलग है. मुझे माफ कर दो. आप मेरी वजह से रोईं, मुझे इससे बहुत दुख पहुंचा है.''

Photo: Instagram @zeetv

उर्फी जावेद की बहन डॉली भी शो में इमोशनल हुई हैं. अभी हसीनाओं को गांव आए बस 2 दिन हुए हैं, इतने में सबकी हालत खराब हो चुकी है.

Photo: Instagram @zeetv