19 February 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

शादी से पहले मोनोकनी पहन क्रेजी हुई एक्ट्रेस, Beach पर दोस्त संग नाची, बोलीं- कहो ना प्यार है

एक्ट्रेस ने किया धमाकेदार डांस

'ये है मोहब्बतें' फेम कृष्णा मुखर्जी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. 

शादी से पहले कृष्णा मुखर्जी दोस्तों संग बैचलर पार्टी करने थाईलैंड पहुंची हुई हैं. 

शादी करके जिंदगी का नया सफर शुरू करने जा रहीं कृष्णा थाईलैंड में दोस्तों के साथ हर लम्हा एंजॉय कर रही हैं. 

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बैचलर पार्टी का नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो दोस्त संग ऋतिक रोशन के सॉन्ग कहो ना प्यार पर डांस करती दिखीं. 

 मोनोकनी पहनकर कृष्णा मुखर्जी दोस्त के साथ कुछ ऐसी झूमीं कि उन्हें देख कर किसी का भी डांस करने का मन करने लग जाए. 


डांस वीडियो शेयर करते हुए कृष्णा कैप्शन में लिखती हैं, बचपन से Beach पर कहो ना प्यार है पर डांस करने का सपना देख रही थी, जो अब पूरा हो गया. 

इससे पहले कृष्णा मुखर्जी को बैचलर पार्टी पर शॉर्ट ड्रेस पहनने के लिए ट्रोल किया गया था. हालांकि, एक्ट्रेस ने उस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया. 

कृष्णा मुखर्जी ने पिछले साल मनाली की वादियों में नेवी अफसर चिराग बाटलीवाला से इंगेजमेंट की थी. एक्ट्रेस ने अपनी इंगेजमेंट को लेकर कहा था कि ऐसे सगाई करना उनका बचपन का सपना था. 

वहीं अब कृष्णा जिस तरह से गर्ल्स गैंग संग बैचलर पार्टी का लुत्फ उठा रही हैं, उसे देख कर लगता है कि उनकी शादी भी एक ड्रीम वेडिंग होगी.