Source: Instagram
2 March 2023
शादी से पहले एक्ट्रेस के रिवीलिंग कपड़ों पर बवाल, यूजर्स बोले- ससुराल वाले कुछ नहीं बोलते?
कृष्णा के पीछे पड़े ट्रोल्स, जानें वजह
फिल्म पठान की रिलीज के वक्त दीपिका पादुकोण की केसरिया बिकिनी पर खूब बवाल मचा था, अब फिर ये मुद्दा उठा है.
टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वे ओरेंज स्विमसूट में किलर पोज देती दिख रही हैं.
एक्ट्रेस के बोल्ड आउटफिट ने एक बार फिर सनसनी मचा दी है. केसरी स्विमसूट पहनने पर वे ट्रोल हो रही हैं.
कृष्णा ने लॉन्ग पर्ल ईयरिंग्स, कूल शेड्स, ओपन हेयर्स, मिनिमल मेकअप के साथ इस आउटफिट को पहना है.
समंदर किनारे वे किलर पोज देते हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के सिजलिंग लुक पर फैंस फिदा हो रहे हैं.
लेकिन कृष्णा के इन कपड़ों पर हेटर्स भड़क गए हैं. यूजर ने लिखा- अब किसी को इसकी भगवा बिकिनी पर ऐतराज नहीं है?
Video Credit: Instant Bollywood
कृष्णा के हमेशा शॉर्ट कपड़े पहनने पर यूजर ने कमेंट किया. शख्स ने लिखा- इसे कपड़ों से एलर्जी है क्या?
Video Credit: Instant Bollywood
यूजर लिखता है- बेशरम है ये. कपड़े नहीं है क्या इसके पास. किसी ने लिखा- इनके ससुराल वाले कुछ नहीं बोलते?
Video Credit: Instant Bollywood
यूजर ने कहा- भाई इसने भगवा कलर पहना है. हमारी संस्कृति का मजाक बना रही है. लोगों ने एक्ट्रेस को बेशर्म का टैग दिया है.
Video Credit: Instant Bollywood
कृष्णा को बैचलर्स पार्टी में बोल्ड आउटफिट पहनने पर ट्रोल किया गया था. पर कृष्णा को इन आलोचनाओं से फर्क नहीं पड़ता.
Video Credit: Instant Bollywood