Source: Instagram
20 Feb 2023
शादी से पहले एक्ट्रेस ने पहनी रिवीलिंग ड्रेस, सीने पर ऐसा क्या लिखवाया, होने लगीं ट्रोल
कृष्णा मुखर्जी की तस्वीरें वायरल
एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी सुर्खियों में बनी हुई हैं. बहुत जल्द वे अपने लव ऑफ लाइफ के साथ शादी करने जा रही हैं.
वेडिंग से पहले कृष्णा ने अपनी गर्ल गैंग के साथ थाईलैंड के फुकेट में बैचलरेट पार्टी की.
कृष्णा इंस्टा पर बैचलरेट पार्टी की तस्वीरें लगातार शेयर कर रही हैं. लेटेस्ट पोस्ट में एक्ट्रेस ने रिवीलिंग लुक फ्लॉन्ट किया है.
कृष्णा ने ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी है. इस डीप नेकलाइन ड्रेस में एक्ट्रेस ग्लैमरस लग रही हैं.
कृष्णा ने अपनी गर्दन के नीचे और आर्म्स पर ब्राइड टू बी लिखवाया है. इस टैग को वे तस्वीरों में फ्लॉन्ट कर रही हैं.
मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर्स, स्टेटमेंट ईयरिंग्स, सिल्वर स्लिंग बैग में टशन मारते हुए कृष्णा ग्लैमरस डॉल लगीं.
Video Credit: Instant Bollywood
गर्ल गैंग के साथ कृष्णा ने ढेर सारी मस्ती की और किलर पोज दिए. सभी गर्ल्स ब्लैक आउटफिट में नजर आईं.
Video Credit: Instant Bollywood
कई यूजर्स ने कृष्णा की बोल्ड अदाओं की तारीफ की है. पर कुछ को उनका रिवीलिंग कपड़े पहनना और ब्राइड टू बी सीने पर लिखवाना पसंद नहीं आया.
Video Credit: Instant Bollywood
यूजर ने लिखा- क्यों आप शो ऑफ कर रही हैं उर्फी जावेद की तरह. दूसरा लिखता है- ये क्या बकवास है.
Video Credit: Instant Bollywood
शख्स ने लिखा- आप ये डिजर्व नहीं करते हो. किसी ने कहा- ये कहीं पागल न हो जाए. कोई कहता है- अगली उर्फी आप ही हो.
Video Credit: Instant Bollywood
कृष्णा की वेडिंग डेट के बारे में भी कईयों ने पूछा है. यूजर्स का मानना है कि शादी के दिन दुल्हन के लिबास में वे खूबसूरत दिखेंगी.
Video Credit: Instant Bollywood