1 May 2024
Credit: Instagram
'ये है मोहब्बतें' और 'नागिन 3' एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने 'शुभ शगुन' के प्रोड्यूसर कुंदन सिंह पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया है.
एक्ट्रेस को सेट पर ना सिर्फ हैरेस किया गया, बल्कि प्रोडक्शन हाउस ने उनके 39 लाख रुपये भी मारे हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर आपबीती सुनाई थी.
कृष्णा की पोस्ट के बाद इंडस्ट्री से उनके कई दोस्त सपोर्ट में आए. अब एक्ट्रेस ने उन सभी दोस्तों और सह-कलाकारों का शुक्रिया किया है.
एक्ट्रेस ने कहा- जिन लोगों ने मेरी तकलीफ समझी उनका शुक्रिया. मैंने ये सब पोस्ट करने के लिये एक साल तक इंतजार किया. सारे प्रोटोकॉल फॉलो किये.
'लेकिन जब मेरी सुनवाई नहीं हुई, तो मुझे सोशल मीडिया पर अपनी बात कहनी पड़ी. मैं ये भी कहना चाहूंगी कि एक इंसान की वजह से पूरी इंडस्ट्री को गलत ना समझें.'
'एक बात और, जो लोग कह रहे हैं कि अगर मैं डिप्रेशन में हूं, तो मैं ये सब कैसे पोस्ट कर सकती हूं. इधर-उधर क्यों घूम रही हूं. तुम खुश कैसे रह सकती हो.'
'मुझे ये सवाल इतना चुभा कि लोगों को पता नहीं है कि एंजाइटी क्या होती है. डिप्रेशन क्या होता है. जो इंसान डिप्रेशन और एंजाइटी से जूझ रहा होता है, इसका मतलब ये नहीं कि वो कमरे में बंद रहे.'
'वो कहीं घूम नहीं सकते. तैयार नहीं हो सकते. वो हंस नहीं सकते. वो जी नहीं सकते. ऐसा कुछ भी नहीं है. मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरे पास मेरा परिवार है. दोस्त हैं.'
'इन लोगों ने मुझे पहले दिन से कहा कि कृष्णा सब ठीक होगा. मुझे भगवान पर विश्वास है कि एक दिन सब ठीक होगा.'
प्रोड्यूसर कुंदन सिंह ने कृष्णा के आरोपों को झूठ बताया है. पर एक्ट्रेस का कहना है कि 'एक दिन सच दुनिया के सामने होगा.'