एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी आजकल काफी सुर्खियों में आई हुई हैं. जल्द ही यह शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.
गोवा में कृष्णा मंगेतर संग डेस्टिनेशन वेडिंग कर रही हैं, जिसके लिए वह बेहद एक्साइटेड हैं.
मंगेतर ने कृष्णा को सरप्राइज देते हुए उन्हें यॉट पर प्रपोजल पार्टी रखी.
कृष्णा की आंखों पर पट्टी बांधकर पहले तो इनके मंगेतर यॉट तक लेकर आए.
इसके बाद शर्टलेस होकर उन्होंने एक्ट्रेस को शादी के लिए दोबारा से प्रपोज किया.
विल यू मैरी मी सवाल के साथ नीचे दो बॉक्स बने थे, जिसमें येस और नो लिखा था.
कृष्णा ने येस के बॉक्स में टिक करके मंगेतर संग लिपलॉक किया. पर यह सब देख लोग भड़क रहे हैं.
यूजर्स का कहना है कि शादी से पहले यह सब शोभा नहीं देता.
पर कृष्णा को इन यूजर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता, वह मंगेतर संग अपनी लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.