'ये है मोहब्बतें' फेम कृष्णा मुखर्जी, चिराग बाटलीवाला संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. 13 मार्च को गोवा के Beach पर कपल ने पारसी रीति-रिवाज से शादी रचाई.
टेलीविजन के पॉपुलर कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन भी कृष्णा-चिराग के खूबसूरत लम्हों के गवाह बनें.
कृष्णा मुखर्जी और अली गोनी 'ये है मोहब्बतें' में साथ काम कर चुके हैं. शो पर ही दोनों की दोस्ती हुई थी.
'ये है मोहब्बतें' सीरियल कई साल पहले खत्म हो चुका है, पर आज भी ये खास बॉन्ड शेयर करते हैं.
यही वजह है कि कृष्णा मुखर्जी की शादी में अली गोनी, जैस्मिन भसीन के साथ जमकर थिरके. सोशल मीडिया पर अली और जैस्मिन का डांस वीडियो वायरल हो रहा है.
कृष्णा मुखर्जी-चिराग बाटलीवाला की वेडिंग पर अली-जैस्मिन ने पंजाबी सॉन्ग है खुशबू तेरे शहर की पर क्रेजी डांस किया.
अली गोनी और जैस्मिन की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने कृष्णा मुखर्जी की खुशियों में चार चांद लगा दिए.
अली, जैस्मिन के साथ डांस करते हुए इतना खो गए कि उन्हें गोद में उठा लिया. कपल के इस रोमांटिक अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया.
सोशल मीडिया पर कृष्णा मुखर्जी की शादी के अलावा जैस्मिन और अली के डांस के चर्चे भी हो रहे हैं.