आखिरकार टीवी एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड चिराग बाटलीवाला के साथ सात फेरे ले लिए हैं.
शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस की मंडप से तस्वीरें भी आना शुरू हो गई हैं. जहां कपल की खुशी देखते ही बनती है.
पिछले साल एक ड्रीमी इंगेजमेंट सेरेमनी के बाद से ही कृष्णा, अपने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही थीं.
बंगाली दुल्हन की तरह सजी कृष्णा ने गॉर्जियस रेड एंड व्हाइट लहंगा पहना. एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
उन्होंने अपने लुक को 'टोपोर' मुकुट से स्टाइल किया था, जिसे बंगाली रीति रिवाज में अहम माना जाता है.
कृष्णा ने लुक को हैवी नेकपीस, मैचिंग इयररिंग्स, माथा पट्टी, चूड़ा और कलीरों से एक्सेसराइज किया.
वहीं, एक्ट्रेस के दूल्हे चिराग ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी हुई है और वो भी बंगाली पारंपरिक तरीके से सजे हुए दिख रहे हैं.
कृष्णा और चिराग की शादी की इन फोटोज और वीडियोज को उनके फ्रेंड्स ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है.
सभी न्यूली वेड कपल को बेशुमार बधाई और प्यार दे रहे हैं. आपको भी कृष्णा-चिराग की जोड़ी खूबसूरत लगी ना?