29 JAN 2025
Credit: Instagram
सिंगर पलक मुच्छल ने अपने घर पर भजन संध्या का आयोजन किया, इस मौके पर इंडस्ट्री के कई सितारें उनके घर पर कीर्तिन करते दिखे.
यहां मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी भी शामिल हुईं. वो सोनू निगम, पलक और उनके कई दोस्तों हाथ जोड़कर पोज करतीं नजर आईं.
सभी ने भजन का भरपूर आनंद लिया. एक वीडियो में टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक भी भक्तिभाव में लीन हरे कृष्ण हरे राम गाती हुई दिखीं.
उन्होंने खुद भी एक वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कितना अच्छा लगा. कैप्शन में लिखा- भक्ति, प्रेम और आनंद. कल शाम की भजन संध्या के लिए शुक्रिया पलक, पलाश.
इस भजन संध्या में सोनू निगम ने भी खूब समां बांधा. आखिर में उन्होंने अपनी फिल्मों के कई गानें गाए और सबको एंटरटेन किया.
वहीं सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर भी इस कीर्तन का हिस्सा बनीं. उन्होंने भी अपने इंस्टा स्टोरी में कई वीडियोज शेयर किए.
यूलिया वैसे तो रोमानिया की हैं, लेकिन भारतीय संस्कृति में वो अच्छी तरह से रम चुकी हैं. कृष्ण भजन पर वो भी खुशी से झूमती दिखीं.
अब पलक मुच्छल के घर भजन संध्या हो और वो गाना न गाए ये तो मुमकिन नहीं है. इस कीर्तन का समापन उनकी आवाज के साथ हुआ.
उन्होंने रघुपति राघव राजा राम गाना गाया और सोनू हारमोनियम बजाते दिखे. इसी के साथ वहां बैठे सभी लोगों ने तालियां बजाकर चियर किया.