1993 में रामानंद सागर के बनाए फेमस शो 'कृष्णा' में नजर आए एक्टर सर्वदमन बनर्जी एकदम बदल गए हैं.
इतने बदल गए हैं सर्वदमन
सर्वदमन ने भगवान कृष्ण, विष्णु और नारायण का रोल इस शो में निभाया था. उन्हें घर-घर में पहचान मिली. अब एक्टर 58 साल के हो चुके हैं.
टीवी के 'कृष्ण' के नाम से जाने जाने वाले सर्वदमन का लुक और लाइफस्टाइल बिल्कुल बदल गया है. वो अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं.
एक्टर फिटनेस फ्रीक हैं और 58 साल की उम्र में भी जबरदस्त वर्कआउट करते हैं. सर्वदमन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर हैं, जिनमें उन्हें एक्सरसाइज करते देखा जा सकता है.
अपने ट्रेनर के साथ वर्कआउट करते हुए उन्हें अक्सर देखा जाता है. सर्वदमन बनर्जी, 58 की उम्र में भी अच्छे अच्छों को मात देते हैं.
बहुत से फैंस का कहना ये भी है कि एक्टर की फिटनेस के आगे रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और ऋतिक रोशन भी फीके हैं.
सर्वदमन बनर्जी हिंदी के साथ-साथ बंगाली और तेलुगू सिनेमा का भी हिस्सा रहे हैं. टीवी शो 'कृष्णा' से उन्हें पहचान मिली थी.
उन्होंने अपना फिल्म डेब्यू साल 1983 में किया था. हिंदी फिल्म 'एमएस धोनी: एन अनटोल्ड स्टोरी' और तेलुगू फिल्म 'गॉडफादर' में वो काम कर चुके हैं.
पिछले कई सालों से टीवी इंडस्ट्री से सर्वदमन बनर्जी दूर हैं. लेकिन फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं.