कॉर्टनी कार्दशियन मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस ने बीच कॉन्सर्ट अपने पति को ये गुडन्यूज दी. उनका रिएक्शन देखने लायक था.
चौथे बच्चे को जन्म देंगी कॉर्टनी
कॉर्टनी 44 साल की हैं. एक्ट्रेस ने दूसरे पति सिंगर ट्रैविस बार्कर को उनके लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बैनर पर लिखकर ये खबर शेयर की.
कॉर्टनी ने लिखा- ट्रैविस मैं प्रेग्नेंट हूं. ये देख सिंगर गाते-गाते रुक गए और दौड़कर अपनी लेडी लव के पास आ गए.
ट्रैविस ने कॉर्टनी को गले लगाया और किसेज की भरमार कर दी. कपल को इतना खुश देख वहां मौजूद लोग भी खुशी से झूम उठे.
कॉर्टनी ने हाल ही में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए भी फोटो शेयर की है. जहां वो ब्लैक शियर स्विम टॉप पहने दिखीं.
फोटोज में ट्रैविस उनके बेबी बंप को किस करते भी दिख रहे हैं. दोनों के लवेबल फोटोज पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
ट्रैविस कॉर्टनी के दूसरे पति हैं. दोनों ने तीन साल डेट करने के बाद 2022 में शादी रचाई थी. ये कपल का पहला बेबी होगा.
कॉर्टनी के पहले पति स्कॉट डिसिक से तीन बच्चें हैं. स्कॉट से तलाक के बाद एक्ट्रेस ने मॉडल यूनस बेंजिमा को चार साल तक डेट किया था.
इसके बाद कॉर्टनी की जिंदगी में ट्रैविस बार्कर की एंट्री हुई. कपल ने पहली बार 3 अप्रैल 2022 को गुपचुप शादी रचाई, फिर ऑफिशियली 22 मई को रिंग पहनाई.