चौथे बच्चे की मां बनने वाली है 44 साल की एक्ट्रेस, बेबी बंप फ्लॉन्ट करने पर हुईं ट्रोल

18 अक्टूबर 2023

फोटो: @kourtneykardash

हॉलीवुड की रियलिटी टीवी स्टार कोर्टनी कर्दाशियां अपने चौथे बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं. एक्ट्रेस खुलकर अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं.

ट्रोल हुईं कोर्टनी

हर दिन कोर्टनी अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए फोटोज शेयर करती हैं. अब उन्होंने कुछ मोनोक्रोम तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

तस्वीरों में वो व्हाइट क्रॉप टॉप पहने बैठी अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. अपनी पोस्ट में एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी को भगवान का खूबसूरत आशीर्वाद बताया है.

हालांकि इसके लिए वो ट्रोल भी हो रही हैं. यूजर्स का कहना है कि कोर्टनी कर्दाशियां की प्रेग्नेंसी इतनी लंबी चल रही है. कुछ इस बात से नाराज हैं कि एक्ट्रेस छोटे कपड़े पहन अपना बेबी बंप दिखा रही हैं.

एक यूजर ने लिखा, 'ये इतिहास की सबसे लंबी प्रेग्नेंसी है. बस भी करो.' दूसरे ने लिखा, 'आपकी प्रेग्नेंसी पिछले दो सालों से चल रही है.' एक और ने कमेंट किया, 'छोटे कपड़ों में बंप दिखाना बंद करो.'

कोर्टनी कर्दाशियां ने ब्लिंक-182 बैंड के ड्रमर ट्रैविस बार्कर से 2022 में शादी की थी. इस साल जून में उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर पति को उनके कॉन्सर्ट में दी थी. 

ट्रैविस से पहले कोर्टनी, मीडिया पर्सनालिटी स्कॉट डिसिक के साथ रिश्ते में थीं. स्कॉट से उनके तीन बच्चे- एक बेटी और दो बेटे हैं. अब ट्रैविस के साथ वो अपने चौथे बच्चे का स्वागत करने वाली हैं.

कोर्टनी, हॉलीवुड की फेमस टीवी पर्सनालिटी और बिजनेसवुमन किम कर्दाशियां की छोटी बहन हैं. दोनों को साथ में उनके परिवार पर बने शो 'द कर्दाशियांज' में देखा जा रहा है.