अरबपति मॉडल कॉर्टनी कार्दशियन मां बनने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने पति ट्रैविस के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ये गुड न्यूज शेयर की थी.
मॉडल अपने प्रेग्नेंसी फेज को खूब एंजॉय कर रही हैं. अक्सर ही फोटोज शेयर कर फैंस को अपडेट देती रहती हैं.
कॉर्टनी ने लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जहां वो बिकिनी में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.
उन्होंने ऑरेंज कलर का टू-पीस पहना है. शेड्स लगाए मॉडल पूल के मजे लेती दिखीं.
फोटोज पोस्ट कर कॉर्टनी ने लिखा- मेरे बेटे, तुम्हें मेरे अंदर पालना, बढ़ा करना सबसे बड़ा आशीर्वाद, सम्मान और खुशी है.
कॉर्टनी के इस पोस्ट पर पति ने भी प्यार लुटाया है. ट्रैविस ने लिखा- ये सबसे सुंदर है. वहीं फैंस ने भी बधाई दी है.
कॉर्टनी ने बताया था कि वो बहुत वक्त से बच्चे के लिए कोशिश कर रहे थे. कई मुश्किलों के बाद वो प्रेग्नेंट हो पाई हैं.
कॉर्टनी 44 साल की हैं. ट्रैविस उनके दूसरे पति हैं. दोनों ने तीन साल डेट करने के बाद 2022 में शादी रचाई थी.
कॉर्टनी के पहले पति स्कॉट डिसिक से तीन बच्चे हैं. स्कॉट से तलाक के बाद मॉडल ने यूनस बेंजिमा को भी चार साल तक डेट किया था.