'कोई मिल गया' का 'बिट्टू सरदार' हो गया इतना बड़ा, पहचानना मुश्किल, फैन्स बोले- अरे ये...

17 May 2024

क्रेडिट- अनुज पंडित शर्मा

21 साल पहले फिल्म आई थी 'कोई मिल गया'. ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की जोड़ी ने इस फिल्म से धूम मचा दी थी. सिर्फ ये दोनों ही नहीं, फिल्म में मौजूद हर किरदार उस समय मशहूर हुआ था. 

इतना बड़ा हो गयाा 'बिट्टू सरदार'

इन्हीं में से एक था 'बिट्टू सरदार', जिसका रोल अनुज पंडित शर्मा ने निभाया था. वो अब बड़ा हो चुका है. डैशिंग बॉडी और गुडलुक्स फैन्स को दीवाना बना रहे हैं. 

अनुज पंडित शर्मा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैन्स हैरान हैं कि ये इतना बड़ा हो गया कि पहचानने में नहीं आ रहा है.

अनुज पंडित शर्मा का जन्म साल अक्तूबर, साल 1991 में हुआ था. जब 'कोई मिल गया' में नजर आए थे तो उस समय केवल 11 साल के थे. 

अनुज सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि टीवी पर भी काम कर चुके हैं. 'परवरिश' के दूसरे सीजन में ये जोगी का रोल अदा करते दिखाई दिए थे. 

अनुज ने अपनी बॉडी पर काफी काम किया है. 6 पैक एब्स और फिटनेस के चलते इन्होंने खुद का पर्सनैलिटी डेवलपमेंट किया है. 

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अनुज ने काम किया है. वेब सीरीज 'बामिनी एंड बॉयज' में ये नजर आए थे जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी.