बॉलीवुड इंडस्ट्री में विलेन के रोल के लिए पॉपुलर एक्टर रजत बेदी इंडिया छोड़ कनाडा जा बसे हैं.
रजत का छलका दर्द
फिल्म 'कोई मिल गया' में रजत नजर आए थे. हां, आपने सही समझा. ये वही एक्टर हैं जो फिल्म में ऋतिक को बुली करते दिखे थे.
रजत कई बार सुर्खियों में आए. पर हाल ही में इन्होंने जो खुलासा किया, उसे सुनने के बाद हर कोई हैरान हो गया.
रजत ने मुकेश खन्ना को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें काम तो मिल रहा था, पर कुछ अच्छे रोल्स ऑफर नहीं हो रहे थे.
ऐसे में उन्हें इंडिया छोड़कर कनाडा अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करनी पड़ी. 'कोई मिल गया' फिल्म हिट हुई थी. पर रजत लाइमलाइट से दूर होते चले गए.
रजत ने बताया कि फिल्म से उनके कई सीन्स काट दिए गए. पब्लिक प्रमोशन्स से उन्हें किनारे कर दिया गया.
"जब फिल्म रिलीज हुई तो मैंने देखा कि ज्यादातर सीन्स कट कर दिए गए हैं, जिसके चलते मुझे प्रमोशन्स का भी हिस्सा नहीं बनाया."
"मैं टूट गया था. 50 से ज्यादा फिल्में मैंने बॉलीवुड में कीं, पर करियर जैसे-जैसे आगे बढ़ा मैं फ्रस्टेट रहने लगा था. डिप्रेशन का शिकार हो गया था."
इसके अलावा रजत ने बताया कि वह सनी देओल के साथ एक फिल्म कर रहे थे, पर मेकर्स द्वारा दिए गए चेक बाउंस होने लगे.
ऐसे में रजत के लिए इंडस्ट्री में सर्वाइव करना मुश्किल हो रहा था. रजत ने कहा- मुझे अपना घर चलाना था, जिसके लिए पैसों की जरूरत थी.
"मेरे सभी दोस्त हाई सोसायटी से ताल्लुक रखते हैं. वह 2 हजार करोड़ का बिजनेस कर रहे हैं. यहां मैं पॉपुलर हो रहा हूं, लेकिन मेरे पास पैसे नहीं आ रहे."
रजत, कनाडा में रहकर कुछ इवेंट्स में नजर आते हैं. साथ ही इनकी फिल्म 'अहिम्सा' रिलीज होने वाली है.