किससे डरे करण जौहर? बदला शो का फॉर्मेट, नहीं होंगे पर्सनल लाइफ पर सवाल

04 OCT 2023

Credit: Karan Johar Instagram

करण जौहर अपना चैट शो 'कॉफी विद करण का नया सीजन लेकर आ रहे हैं. शो का पहला प्रोमो रिलीज हो गया है.

लौट रहा 'कॉफी विद करण' 

प्रोमो वीडियो में करण जौहर का डबल रोल दिखा. नेपोटिज्म को लेकर वो इस बार खुद की ही खिल्ली उड़ाते नजर आए. 

करण अपने डबल रोल से ही पूछते दिखे कि क्या नेपो बेबीज के साथ उनके चीजी जोक्स फनी थे? करण के डबल रोल ने उनसे ये भी कहा कि पिछले सीजन का हर एपिसोड लगभग एक जैसा ही था.

एक 50 साल का शख्स 20 साल के लोगों से उनकी सेक्स लाइफ पर सवाल करता दिखा,  क्योंकि उसकी खुद की कोई सेक्स लाइफ नहीं है.

करण के डबल रोल ने उन्हें समझाया कि उनके शो को लोग पसंद करते हैं, लेकिन शो में सब कुछ कई सालों से एक जैसा ही है. उन्हें अपना स्टाइल और गेस्ट बदलना चाहिए.

ऐसे में करण ने अलर्ट मोड में आकर हिंट दिया कि इस बार 'कॉफी विद करण 8' पिछले सभी सिजन्स से काफी अलग और ग्रैंड होने वाला है. 

करण ने बताया कि इस बार वो शो में नए शादीशुदा कपल्स को बुलाएंगे और उनके साथ रेपिड फायर राउंड के बजाए रेपिड फेरा करेंगे.

श्वेता तिवारी 

करण ने ये भी हिंट दिया कि इस बार नेपो किड्स के बजाए वो क्रिकेटर्स को शो में बुलाएंगे. हालांकि, उन्होंने अभी तक कुछ भी साफ नहीं किया. 

श्वेता तिवारी 

कॉफी विद करण सीजन 8 इसी महीने 26 अक्टूबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. तो तैयार हैं ना आप बॉलीवुड गलियारों के चटपटे गॉसिप से रुबरु होने के लिए?

श्वेता तिवारी