करण जौहर ने कॉफी पिलाकर निकलवाई ऐसी बातें, मचा बवाल, टूटे रिश्ते

13 Oct 2023

Credit: Instagram

करण जौहर इन दिनों अपने शो 'कॉफी विद करण' के सीजन 8 को लेकर चर्चा में हैं. फैंस को टीवी के इस पॉपुलर सेलिब्रटी टॉक शो का बेसब्री से इंतजार है.

सेलेब्स के बेतुके बयान

इस शो के साथ कुछ विवादित किस्से भी जुड़े हुए है, आइए जानते हैं ऐसे सेलेब्स के बारे में जिन्हें उनकी बेतुकी बातों की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था. 

'कॉफी विद करण' में दिए क्रिकेटर हार्दिक पंडया के स्टेटमेंट को भला कौन भूल सकता है. उन्होंने कहा था कि "मैं वुमनाइजर हूं." उनके इस बयान के कारण उनकी इमेज को काफी नुकसान हुआ था.  

एक्टर रणवीर सिंह ने एक बार शो में अनुष्का शर्मा से कहा था कि "क्या तुम मेरी एस पिंच करना चाहोगी," जिसको सुनकर अनुष्का चौंक गई थी और करण जोर-जोर से हंसने लगे थे. 

शो में प्रीति जिंटा, अभिषेक बच्चन के साथ नजर आई थीं. क्विज राउंड के दौरान प्रीति को बीप मशीन दी गई थी, जिसे देखकर वो अभिषेक से बोली "मेरा तुमसे बड़ा है." ये सुनकर अभिषेक और करण हैरान रह गए थे.

इमरान हाशमी भी एक बार अपने बयान को लेकर काफी ट्रोल हुए थे. उन्होंने ऐश्वर्या राय के बारे में कहा था कि वो प्लास्टिक हैं, जिसकी वजह से आजतक उनके रिश्ते ऐश्वर्या से खराब हैं. 

दीपिका पादुकोण ने एक बार शो में कहा था कि रणबीर कपूर को कंडोम का एड करना चाहिए, जिसे सुनकर सोनम कपूर और करण अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे.

वहीं एक अलग एपिसोड में दीपिका ने कटरीना कैफ के बारे में कहा था कि "मुझे उनका पासपोर्ट देखना है और जानना है कि उनकी उम्र क्या है." उस समय रणबीर दीपिका से ब्रेकअप हो जाने के बाद कटरीना को डेट कर रहे थे.   

करीना ने शो में सोनाक्षी सिन्हा को लेकर एक स्टेटमेंट दिया था, जो काफी सुर्खियों में रहा था. उन्होंने कहा था कि सोनाक्षी को हाउसवाइफ होना चाहिए.

अक्षय कुमार एक एपिसोड में समांथा प्रभु के साथ पहुंचे थे. तब करण लगातार समांथा से उनके तलाक को लेकर सवाल कर रहे थे. ऐसे में अक्षय ने उन्हें डांट लगाई थी. 

रणवीर सिंह शो के एक एपिसोड में आलिया भट्ट के साथ पहुंचे थे और खुलेआम उन्होंने करण से कहा था कि वो नेपोटिज्म को प्रमोट करते हैं, जिसे करण ने एक्सेप्ट भी किया था.