प्रियंका चोपड़ा ही नहीं, ये खूबसूरत हसीनाएं भी हैं राघव चड्ढा की सालियां

22 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की शादी का जश्न शुरू हो चुका है. चोपड़ा खानदान में खुशियों का माहौल है. विदेश से परिणीति की कजिन प्रियंका भी शादी में शिरकत करने आएंगी.

राघव चड्ढा की सालियां कौन?

रिश्ते में प्रियंका दूल्हे राजा राघव चड्ढा की साली हैं. जीजा-साली के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. लेकिन क्या आप जानते हैं राघव चड्ढा की दो और सालियां हैं.

प्रियंका और परिणीति की तीन और कजिन सिस्टर्स हैं. इनके नाम मन्नारा, मिताली और मीरा चोपड़ा हैं. दोनों की फैमिलीज प्रियंका-परिणीति के ज्यादा करीब नजर नहीं आती.

तभी प्रियंका-परिणीति के फंक्शंस में ये तीनों कजिन्स दिखाई नहीं देतीं. मन्नारा और मीरा, बहन परिणीति की शादी अटेंड करेंगी या नहीं, ये 24 सितंबर को मालूम पड़ेगा.

मन्नारा का रियल नेम बार्बी हांडा है. वो प्रियंका की बुआ की बेटी हैं. मन्नारा की एक छोटी बहन भी है, वो एक्ट्रेस नहीं बल्कि फैशन स्टाइलिस्ट हैं.

मन्नारा साउथ सेंसेशन हैं. वहां की फिल्मों में ज्यादा नजर आती हैं. मन्नारा का हिंदी फिल्मों में करियर खास नहीं चला. 

परिणीति की कजिन मीरा चोपड़ा कई फिल्मों और सीरीज में दिखी हैं. साउथ इंडस्ट्री में भी मीरा एक्टिव रहती हैं. 2005 में फिल्म Anbe Aaruyire से उन्होंने एक्टिंग डेब्यू किया था.

मीरा चोपड़ा बहन प्रियंका की शादी में नजर नहीं आई थीं. इस साल हुई परिणीति की सगाई में भी उन्हें नहीं देखा गया था.

बात करें परिणीति की शादी की तो, 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में वो राघव चड्ढा संग सात फेरे लेंगी. 30 सितंबर को कपल रिसेप्शन पार्टी देगा.