मेहरून-ग्रीन साड़ी में मोनालिसा का एथनिक अवतार 

By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: rakhisawant2511  14th October 2021


 चिम्पैंजी बनीं राखी सावंत,               देखें वीडियो

राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, वे अपने बिंदास अंदाज से दर्शकों को लगातार एंटरटेन करती रहती हैं.

फिलहाल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वे चिम्पैंजी बनी नजर आ रही हैं.


इस दौरान भूख लगने पर वह किसी से केले मांगकर खाती हुई भी दिख रही हैं. 


राखी अभी हाल ही में बिग बॉस 15 के वीकेंड के वार एपिसोड में नजर आईं थीं, बताया जा रहा है कि ये वीडियो ठीक उससे पहले की है.

राखी सावंत ने वीकेंड के वार इस एपिसोड में सलमान खान के अलावा कंटेस्टेंट्स के साथ भी खूब मस्ती की.


एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में राखी सावंत अपने बोल्ड बिहैवियर के लिए बेहद प्रसिद्ध हैं.

हालांकि राखी का विवादों से भी गहरा नाता रहा है, वे समय-समय पर किसी न किसी कंट्रोवर्सी में फंसती रहती हैं.

पिछले कुछ समय से राखी अपनी शादी हो जाने के दावों की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...