13 January 2022

क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के इन सितारों के असली नाम

Pic credit: theshilpashetty


बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अपना नाम बदल लिया.

Pic credit: akshaykumar

ये स्टार्स आज अपने नए नाम के साथ ही पहचाने जाते हैं.

Pic credit: sunnyleone

इस लिस्ट में एंटरटेनमेंट जगत के कई टॉप एक्टर्स का नाम शामिल है.

Pic credit: amitabhbachchan

शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उनका असली नाम अश्विनी शेट्टी है.

Pic credit: theshilpashetty

पटौदी परिवार में जन्मे सैफ अली खान का असली नाम साजिद अली खान है.

Pic credit: aajtak.in

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है. 

Pic credit: iamsunnydeol

एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का उनके पेरेंट्स ने प्रीतम जिंटा सिंह नाम रखा था.

Pic credit: realpz

एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है. मल्लिका का जन्म हरियाणा के हिसार में हुआ था.

Pic credit: mallikasherawat

एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम है गौरंगा चक्रवर्ती. मिथुन ने साल 1976 में फिल्म मृगया से बॉलीवुड में कदम रखा था.

Pic credit: aajtak.in

बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है.

Pic credit: akshaykumar

एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी अपना नाम बदला है और उनका असली नाम है करनजीत कौर वोहरा है.

Pic credit: sunnyleone

एक्टर अजय देवगन का असली नाम विशाल देवगन है.

Pic credit: aajtak.in

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव है.

Pic credit: amitabhbachchan

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था.

Pic credit: aajtak.in

बॉलीवड के जंपिंग जैक कहे जाने वाले जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है.

Pic credit: aajtak.in

एक्टर दिलीप कुमार का असली नाम है मोहम्मद युसुफ खान. उन्होंने भी बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अपना नाम बदल लिया था.

Pic credit: aajtak.in
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More