बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले अपना नाम बदल लिया.
ये स्टार्स आज अपने नए नाम के साथ ही पहचाने जाते हैं.
Pic credit: sunnyleoneइस लिस्ट में एंटरटेनमेंट जगत के कई टॉप एक्टर्स का नाम शामिल है.
Pic credit: amitabhbachchanशिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उनका असली नाम अश्विनी शेट्टी है.
Pic credit: theshilpashettyपटौदी परिवार में जन्मे सैफ अली खान का असली नाम साजिद अली खान है.
Pic credit: aajtak.inबॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल का असली नाम अजय सिंह देओल है.
Pic credit: iamsunnydeolएक्ट्रेस प्रीति जिंटा का उनके पेरेंट्स ने प्रीतम जिंटा सिंह नाम रखा था.
Pic credit: realpzएक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है. मल्लिका का जन्म हरियाणा के हिसार में हुआ था.
Pic credit: mallikasherawatएक्टर मिथुन चक्रवर्ती का असली नाम है गौरंगा चक्रवर्ती. मिथुन ने साल 1976 में फिल्म मृगया से बॉलीवुड में कदम रखा था.
Pic credit: aajtak.inबॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार का असली नाम राजीव भाटिया है.
Pic credit: akshaykumarएक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी अपना नाम बदला है और उनका असली नाम है करनजीत कौर वोहरा है.
Pic credit: sunnyleoneएक्टर अजय देवगन का असली नाम विशाल देवगन है.
Pic credit: aajtak.inबॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का असली नाम इंकलाब श्रीवास्तव है.
Pic credit: amitabhbachchanबॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना का असली नाम जतिन खन्ना था.
Pic credit: aajtak.inबॉलीवड के जंपिंग जैक कहे जाने वाले जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है.
Pic credit: aajtak.inएक्टर दिलीप कुमार का असली नाम है मोहम्मद युसुफ खान. उन्होंने भी बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अपना नाम बदल लिया था.
Pic credit: aajtak.in