यूपी से लड़ेंगी चुनाव, देखें कौन हैं 'बिकिनी गर्ल' अर्चना
एक्ट्रेस अर्चना गौतम ने अब राजनीति में किस्मत आजमाने का फैसला किया है.
कांग्रेस पार्टी ने उन्हें यूपी चुनाव में मेरठ के हस्तिनापुर सीट से मैदान में उतारा है.
अर्चना गौतम एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वह कुछ ब्यूटी कॉन्टेस्ट भी जीत चुकी हैं.
1995 में जन्मीं अर्चना मेरठ की रहने वाली हैं. अर्चना ने BJMC की पढ़ाई की है.
अर्चना 2014 में मिस यूपी बनीं. 2018 में मिस कॉसमॉस वर्ल्ड में भी हिस्सा लिया.
अर्चना गौतम मिस बिकिनी इंडिया, मिस बिकिनी यूनिवर्स इंडिया भी जीत चुकी हैं.
अर्चना ने विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
वह बॉलीवुड फिल्म 'हसीना पार्कर' और 'बारात कंपनी' में भी नजर जा चुकी हैं.
अर्चना साल 2019 में फिल्म 'जंक्शन वाराणसी' में आइटम नंबर भी कर चुकी हैं.
अर्चना गौतम को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 'बिकिनी गर्ल' भी कहा जाता है.
अर्चना कई विज्ञापनों में दिख चुकी हैं. तेलुगू, तमिल फिल्मों में भी काम कर रही हैं.
अर्चना गौतम टी सीरीज के म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं.
Credit: archanagautamm instagramअर्चना गौतम पंजाबी, हरियाणवी म्यूजिक वीडियोज में भी दिखीं हैं.
अर्चना को मनोरंजन की दुनिया में योगदान के लिए भी अवॉर्ड मिल चुका है.
अर्चना सोशल मीडिया पर बेहद मशहूर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
अर्चना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके कई डांस वीडियोज भी देखने को मिल जाएंगे.