जानें कौन हैं 69th मिस यूनिवर्स बनीं मैक्सिको की एंड्रिया मेजा
इस खिताब को जीतने के लिए मैक्सिको की एंड्रिया ने 73 गॉर्जियस वुमेन्स से कंपीट किया था.
इसी के साथ एंड्रिया मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली तीसरी मैक्सिकन महिला बन गई हैं.
एंड्रिया का जन्म Chihuahua शहर में 13 अगस्त 1994 को हुए. उनके पेरेंट्स का नाम Alma Carmona और Santiago Meza है. उनकी दो छोटी बहनें हैं.
मॉडल होने के साथ-साथ एंड्रिया सॉफ्टवेयर एंजीनियर हैं.
2017 में Chihuahua से ही वो सॉफ्ट वेयर एंजीनियर के तौर पर ग्रेजुएट हुईं.
एंड्रिया जेंडर वायलेंस को लेकर काफी मुखर रही हैं. वो Chihuahua टूरिज्म की एंबेसडर भी हैं.
2020 में उन्होंने मैक्सिकन यूनिवर्सल 2020 का ताज जीता था. इसके अलावा वो मिस मैक्सिको 2017 बनीं.
वो मिस वर्ल्ड 2017 में उन्होंने टॉप 3 में जगह बनाई थीं.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
हिंदू-इस्लाम, दोनों धर्म फॉलो करती है करोड़पति एक्ट्रेस, बोली- सबसे पहले मैं...
'अफवाह फैलाना बंद करो', अहान पांडे के सक्सेस पर सुनीता ने कसा था तंज? बोलीं- हाथ जोड़ती हूं...
500 साड़ी-50 kg जूलरी और चांदी के बर्तन...बिग बॉस में संस्कारी इमेज दिखा रहीं तान्या, बनीं VIP!
Ex वाइफ संग बाप्पा को घर लाए राजीव, 7 महीने बाद मिली बेटी, हुए इमोशनल