athiya 7ITG 1743149715283

'इतनी सी है', बेटी की क्यूटनेस पर फिदा केएल राहुल, अथिया के लिए छोड़ दिया था मैच

AT SVG latest 1

1 APR 2025

Credit: Instagram

athiya 8ITG 1743149716710

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल हाल ही में पैरेंट क्लब में शामिल हुए हैं. कपल को बेटी हुई है. 

अथिया के पति ने दी बेटी की अपडेट

athiya shetty k l rahul 3ITG 1741792058837

बेटी का पिता बनने पर केएल राहुल की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने पहली बार इस फीलिंग को बयां किया है. 

image

IPL मैच के दौरान दूसरी टीम के प्लेयर नीतिश कुमार रेड्डी ने राहुल से उनकी बेटी के बारे में बात की, सवाल पर क्रिकेटर ब्लश करते दिखे. 

image

पूछे जाने पर कि उनकी बेटी कैसी है? केएल राहुल बोले कि वो बहुत क्यूट है. जाहिर है मैं क्यूट कहूंगा, वो इतनी छोटी सी जो है. 

image

ये बताते हुए केएल राहुल का चेहरा देखने लायक था, वो प्यार से अपने हाथों से इशारा कर बताते दिखे कि वो इतनी सी है. 

athiya shetty and k l rahul 6ITG 1738047126378

बता दें, राहुल अथिया और बेटी के लिए इतने डेडिकेटेड हैं कि उन्होंने IPL के अपने पहले मैच से छुट्टी तक ले ली थी. 

kl rahul athiya shetty 1

वो सारा समय अपनी पत्नी और बेटी के साथ ही रहे. फैंस भी उनके इस जेस्चर पर फिदा हो गए हैं. यूजर्स ने कहा है कि अथिया लकी हैं जो राहुल जैसा पति मिला. 

athiya 9ITG 1743149718126

अथिया और केएल राहुल 24 मार्च 2025 को एक बेटी के पिता बने. इंस्टा पोस्ट कर कपल ने ये गुड न्यूज शेयर की थी.

image

वहीं हाल ही में अथिया ने एक इंस्टा स्टोरी में अपडेट कर बताया था कि वो बेटी को लेकर घर आ चुके हैं. नन्ही राजकुमारी का घर में ग्रैंड वेलकम किया गया.