KL राहुल ने खोली अथिया शेट्टी की पोल, बोले- फैमिली इनसे डरती है, ऐसा क्या हुआ?
अथिया-केएल राहुल ने खोले एक दूसरे के राज
अथिया शेट्टी और केएल राहुल 23 जनवरी को सात फेरे लेकर हमेशा के लिए हमसफर बन गए.
न्यूली मैरिड कपल अथिया और केएल राहुल अपनी शादीशुदा जिंदगी को एन्जॉय कर रहे हैं.
एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अथिया और केएल राहुल ने एक दूसरे के मजेदार सीक्रेट्स रिवील किए.
केएल राहुल से पूछा गया कि अथिया अपनी फैमिली में सबसे ज्यादा किससे डरती हैं? इसपर केएल राहुल ने मजाकिया अंदाज में कहा- पूरी फैमिली अथिया से डरती है. अथिया किसी से नहीं डरती.
केएल राहुल ने ये भी बताया कि अपने घर में अथिया सबसे ज्यादा क्लोज अपनी मां के है.
वहीं, अथिया ने बताया कि उन दोनों में केएल राहुल ज्यादा अच्छे कुक हैं. वो खाना अच्छा बनाते हैं.
अथिया और केएल राहुल में पहले एक दूसरे को Sorry कौन कहता है? इसपर अथिया ने कहा कि वो ही हमेशा सॉरी कहती हैं.
अथिया की बात पर केएल राहुल मजे लेते हुए कहते हैं- ऐसा इसलिए क्योंकि अथिया हमेशा गलत होती है.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल की मजेदार चिट-चैट आपको कैसी लगी?