केएल राहुल-अथिया की गोद में बेटी, दिखाई पहली झलक! वायरल हुई फोटो

25 MAR 2025

Credit: Instagram

अथिया शेट्टी और केएल राहुल के घर किलकारी गूंजी है. वो नन्ही-सी परी के पैरेंट्स बने हैं. 

दिखाई बेटी की झलक!

24 मार्च को कपल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए ये गुड न्यूज अपने फैंस के साथ शेयर की थी.

परिवार में खुशी का माहौल है. इसी बीच एक फोटो सामने आई है जहां कपल एक बेबी गर्ल को गोद में लिए दिख रहा है. 

ये फोटो देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं. यूजर्स मान रहे हैं कि ये तस्वीर अथिया की डिलीवरी के बाद की है. 

यूजर्स अथिया-राहुल को खूब बधाई दे रहे हैं. लेकिन बता दें, ये तस्वीर असली नहीं है. ये एक AI जेनरेटेड फोटो है.

अथिया-राहुल ने अभी तक अपनी बेटी के बारे में कोई जानकारी रिवील नहीं की है. उन्होंने पोस्ट शेयर कर सिर्फ इतना कहा था कि उन्हें बेटी हुई है. 

इसके बाद सुनील शेट्टी ने भी फोटो शेयर कर बेटी-दामाद को बधाई दी थी और उनकी खुशियों में नजर न लगे की दुआ मांगी थी. 

बता दें, पत्नी अथिया की डिलीवरी के वक्त उनका साथ देने के लिए केएल राहुल ने अपना आईपीएल का पहला मैच भी छोड़ दिया था. 

अथिया-केएल राहुल की शादी 2023 में हुई थी. कपल ने सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस पर सात फेरे लिए थे. दोनों लंबे समय से डेट कर रहे थे.