24 Jan, 2023
(PC: Athiya Shetty Instagram)
10 हजार घंटों में बना अथिया का वेडिंग लहंगा, दुल्हनिया पर दिल हार बैठे KL राहुल
एक-दूजे के हुए केएल राहुल-अथिया
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने 23 जनवरी को सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया.
Pic Credit: urf7i/instagram
कपल के वेडिंग लुक पर हर किसी की नजरें अटक गईं. दुल्हन-दूल्हा बनकर अथिया-केएल राहुल जंच रहे थे.
अथिया शेट्टी और केएल राहुल के वेडिंग आउटफिट को अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था. दोनों का वेडिंग लुक चर्चा में है.
अथिया ने अपनी शादी में पेस्टल पिंक कलर का लहंगा पहना था, जिसपर चिकनकारी और जरदोजी का काम हुआ था.
डिजाइनर अनामिका खन्ना ने अब कपल के वेडिंग आउटफिट की डिटेल साझा की है.
डिजाइनर ने बताया कि अथिया के घूंघट और दुपट्टे के लिए सिल्क ऑर्गेंजा का इस्तेमाल किया गया है.
अनामिका खन्ना ने वोग मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि अथिया शेट्टी के लहंगे को बनाने में लगभग 10 हजार घंटे का समय लगा.
वहीं, दूसरी ओर केएल राहुल ने भी अथिया के लहंगे के मैचिंग कलर की शेरवानी पहनी थी.
एक दूसरे संग सात फेरे लेने के बाद कपल ने पैपराजी के सामने कई रोमांटिक पोज दिए. दोनों को फैंस और सेलेब्स से ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं.
ये भी देखें
टॉपलेस फोटोशूट में छाई एक्ट्रेस, अदाओं पर फिदा फैंस, करीना कपूर के भाई को कर चुकी डेट
22 साल की एक्ट्रेस ने गुपचुप की सगाई? तोड़ी चुप्पी, बोली- सच कहूं तो आखिर में सच्चाई...
मैच के बीच विराट कोहली के हेलमेट पर लगी बॉल, घबराईं अनुष्का शर्मा, कैमरे में कैद हुआ रिएक्शन
'प्रोड्यूसर संग सोना होगा', 19 की उम्र में अंकिता से हुई थी डिमांड, बोलीं- मैं वैसी लड़की नहीं