31 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

दो दशक बाद एक्ट्रेस का टीवी पर कमबैक, बोलीं- सास- बहू की कहानी में फिट नहीं बैठती

एक्ट्रेस का दो दशक बाद कमबैक

80-90 के दशक में एक्ट्रेस किटू गिडवानी, कई पॉपुलर शोज का हिस्सा बनी नजर आई थीं.

इसमें 'शक्तिमान', 'स्वाभिमान', 'त्रिष्णा' और 'एयर हॉस्टेस' जैसे हिट शोज शामिल हैं. 

करीब 20 साल से एक्ट्रेस टीवी की दुनिया से दूर हैं. अब यह वापसी करने जा रही हैं. 

सीरियल 'हम रहे ना रहे हम' से यह कमबैक कर रही हैं. इसमें किटू, 'रानी सा' का रोल निभाती दिखेंगी. 

दो दशक तक टीवी की दुनिया से दूर रहने की वजह बताते हुए किटू ने बताया, "मैं कहीं गायब नहीं हुई थी और ऐसा भी नहीं कि मैं काम नहीं कर रही थी."

"मैं वेब शोज और फिल्मों में एक्टिव थी. बस बात इतनी थी कि मैं खुद को सास- बहू ड्रामा में फिट होते नहीं देखती, इसलिए दो दशक तक टीवी से दूर रही."

सीरियल में अपने रोल को लेकर किटू ने कहा, "इसमें मेरा किरदार स्ट्रॉन्ग है. मैं क्वीन का रोल निभआने वाली हूं जो काफी दिलचस्प है."

"मुझे इस ट्रेडिशनल रोल ने काफी प्रभावित किया, इसलिए मैंने इसे करना चुना."

"उम्मीद करती हूं कि लोग मेरे इस रोल को समझेंगे और इससे कनेक्ट भी कर पाएंगे."

बता दें कि किटू गिडवानी 'फैशन', 'जाने तू या जाने ना', 'धोबी घाट' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.