12 April, 2023 Photos: Instagram

किसी का भाई किसी की जान: सलमान ने लिए करोड़ों, किसे मिली सबसे कम फीस?

सलमान ने ली कितनी फीस?

21 अप्रैल याद है ना? सलमान खान फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज के साथ फैंस को ईदी देने वाले हैं.

मल्टीस्टारर मूवी में टीवी, साउथ और बॉलीवुड के बड़े नाम दिखेंगे. फिल्म रिलीज से पहले जानते हैं इसकी स्टारकास्ट की फीस.

सलमान के प्रोडक्शन में ये फिल्म बनी है. मूवी फरहाद सामजी ने डायरेक्ट की है. चर्चा है सलमान ने 125 करोड़ फीस ली है. फिल्म के प्रॉफिट शेयर में भी उनका हिस्सा है.

पूजा हेगड़े लीड एक्ट्रेस हैं. पहली बार सलमान संग स्क्रीन शेयर कर रही हैं. खबरें हैं उन्हें 6 करोड़ फीस दी गई है.

साउथ सुपरस्टार वेंकटेश दग्गुबाती को सलमान संग स्क्रीन शेयर करते देखना फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है. उनके 6 करोड़ फीस चार्ज करने की चर्चा है.

पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल इस मूवी से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं. सुनने में आया है शहनाज को 50 लाख फीस दी गई है.

पंजाबी सिंगर और एक्टर जस्सी गिल ट्रेलर में उम्दा लगे हैं. खबरें हैं पंजाब की शान जस्सी को 60 लाख मिले हैं.

डांसर और एंटरटेनर राघव जुयाल को सलमान की फिल्म से बड़ा ब्रेक मिला है. उन्हें 70 लाख अमाउंट दिए जाने की बात सामने आई है. 

सलमान की फिल्म में उनके अजीज राम चरण ने कैमियो किया है. सॉन्ग Yentamma में आपने उन्हें सलमान संग लुंगी पहनकर नाचते देख ही लिया होगा.

आपको जानकर हैरानी होगी कि राम चरण ने अपनी स्पेशल अपीयरेंस के लिए कुछ भी चार्ज नहीं किया है. ये जेस्चर दबंग खान के लिए उनके प्यार/बॉन्ड को दिखाता है.

जगपति बाबू की फीस 2 करोड़ के आसपास बताई जा रही है. बता दें, स्टार्स की फीस की ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से दी गई है.