बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान रियल लाइफ में एक फैमिली मैन हैं. वो अपने परिवार के काफी करीब हैं.
सलमान अपनी दोनों बहनों और भाइयों के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हैं. उनके बीच का प्यार अक्सर खान परिवार के फैमिली फंक्शन में देखने को मिलता है.
खान ब्रदर्स की पर्सनल लाइफ की बात करें तो सलमान 57 की उम्र में भी कुंवारे हैं. वहीं, उनके दोनों भाइयों का तलाक हो गया है.
अब हाल ही में द कपिल शर्मा शो में सलमान अपने दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान के तलाक का मजाक उड़ाते दिखे.
सलमान जब द कपिल शर्मा शो में अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान को प्रमोट करने पहुंचे थे, तब कपिल ने सलमान से मजेदार सवाल किया था.
कपिल ने दबंग खान से पूछा था कि क्या शादी करने को लेकर कभी अरबाज और सोहेल उनसे कहते हैं- हमारी तो कभी सुनी नहीं...
इसके जवाब में सलमान ने भाइयों के तलाक पर मजाक करते हुए कहा- अरे उन्होंने मेरी कभी नहीं सुनी. अब सुन रहे हैं.
सलमान का जवाब सुनकर कपिल शर्मा समेत वहां मौजूद ऑडियंस की भी हंसी छूट गई.
बता दें कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा शादी के 19 साल बाद अलग हो गए थे. दोनों ने साल 2017 में तलाक लेकर हर किसी को शॉक्ड कर दिया था.
वहीं, दूसरी तरफ सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा सजदेह का रिश्ता भी टूट चुका है. दोनों का तलाक 2022 में ही हुआ है.
सलमान की बात करें तो उनका नाम कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ा है, लेकिन किसी के साथ भी शादी नहीं हो पाई.
सलमान कब और किससे शादी करेंगे? पूरा देश इस सवाल का जवाब जानना चाहता है.