'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज के साथ ही छा गई है. सोशल मीडिया पर दबंग खान का एंट्री सीन वायरल हो रहा है.
फिल्म से लीक हुए क्लिप में सलमान छत से नीचे कूदे, हवा में जैकेट पहनी, फिर गुडों को पटक-पटकर मारा.
लंबे बालों में अपना स्वैग दिखाते, आंखों में एग्रेशन और मस्कुलर बॉडी फ्लॉन्ट करते सलमान खान ये अंदाज मिस नहीं किया जा सकता.
इस सीन में भाईजान पूरी तरह छा गए हैं. जो क्लिप सामने आई है उसमें थियेटर के अंदर सभी मोबाइल से इस सीन का वीडियो बनाते हुए दिखे.
लोग थियेटर में तालियां और सीटियां मार रहे हैं. मानना पड़ेगा फैंडम हो तो भाईजान जैसा. इस मूवी से वे 4 साल बाद स्क्रीन पर लौटे हैं.
सोशल मीडिया पर फिल्म को फैंस ने शानदार रिस्पॉन्स दिया है. आलम ये है कि मूवी को ब्लॉकबस्टर बता दिया गया है.
पब्लिक इसे मास एंटरटेनर बता रही है. एक यूजर ने कहा- सिंगल स्क्रीन पर तबाही मचा देगी ये मूवी.
मूवी में सलमान के अलावा शहनाज गिल, जस्सी गिल, राघव जुयाल, वेंकटेश, पूजा हेगड़े, सिद्धार्थ निगम, भूमिका चावला अहम रोल में हैं.