फैंस की फेवरेट शहनाज गिल इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. आखिर शहनाज सलमान खान की फिल्म में नजर आने वाली हैं, तो चर्चा होना तो बनता है.
Pic Credit: Getty Imagesशहनाज फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. एक्ट्रेस के फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर दबंग खान के साथ देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हैं.
इसी बीच अब शहनाज का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में शहनाज अपने फोन में किसी की फोटो निहारती हुई नजर आ रही हैं.
(Video Credit: Instant Bollywood)
वीडियो को जूम करके देखने पर पता चला कि शहनाज सलमान खान संग अपनी कुछ तस्वीरों को देख रही थीं.
सारी तस्वीरों को देखने के बाद शहनाज सलमान संग अपनी एक फोटो सिलेक्ट करके अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करती दिखाई दे रही हैं.
Pic Credit: Getty Images
कार में बैठी शहनाज के फोन की एक्टिविटी पैपराजी के कैमरों में कैद हो गई और वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग शहनाज के सपोर्ट में आगे आ रहे हैं और कह रहे हैं कि किसी के भी कार की विंडो से उसके फोन की एक्टिविटी चेक करना गलत है.
वहीं, कई लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. कुछ यूजर का कहना है कि शहनाज फेक अकाउंट चलाती हैं और उसी पर उन्होंने फोटो पोस्ट की है.
लेकिन अगर आप वीडियो को जूम करके ध्यान से देखेंगे तो शहनाज जिस फोटो को पोस्ट करती दिख रही हैं, वो वही फोटो है, जो उनके खुद के इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है.
इससे ये साफ है कि शहनाज ने सलमान खान संग अपनी फोटो अपने रियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है.
शहनाज के इस वायरल वीडियो के बारे में आपकी क्या राय है?