पूजा हेगड़े को फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान संग स्क्रीन शेयर करते देखा जाएगा. ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री दमदार दिखी है.
कुछ महीनों पहले पूजा और सलमान के डेट करने की खबरें सुनने को मिली थीं. इन अटकलों पर अब एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है.
एक्ट्रेस ने बताया कि वे सिंगल हैं. उन्हें सिंगल रहना पसंद है. अभी उनका पूरा फोकस करियर पर है.
ई-टाइम्स से बातचीत में पूजा ने कहा- मैं इन खबरों पर क्या कह सकती हूं. अपने बारे में ये न्यूज मैंने पढ़ी है. मैं सिंगल हूं.
अभी मेरा पूरा ध्यान करियर पर है. मैं एक शहर से दूसरे शहर ट्रैवल में बिजी रहती हूं. अभी बस यही मेरा गोल है. मैं बैठकर ऐसी अफवाहों पर रिएक्ट नहीं कर सकती.
32 साल की पूजा ने क्लियर कर दिया कि वे सलमान संग रिलेशनशिप में नहीं हैं. अभी तक दबंग खान का इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है.
बात करें फिल्म की तो, इसे 21 अप्रैल को रिलीज किया जाना है. ये मल्टीस्टारर मूवी है जिसकी लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े हैं.
सलमान संग उनकी फिल्म में पेयरिंग पसंद की जा रही है. दोनों ने साथ में रोमांटिक नंबर भी शूट किया है.
पूजा हेगड़े सलमान से पहले ऋतिक रोशन-रणवीर सिंह संग काम कर चुकी हैं. बॉलीवुड से ज्यादा वे साउथ मूवीज में दिखती हैं.
अभी तक पूजा की किसी बॉलीवुड मूवी ने खास कमाल नहीं किया है. देखना होगा सलमान की फिल्म उन्हें कितना सक्सेस दिलाती है.