कभी स्क्रीन पर बने मां-बेटे, असल जिंदगी में रचाई शादी, एक्ट्रेस से 8 साल छोटा है पति

28 Apr 2025

Credit: Instagram

सेट से कई सितारों की लव स्टोरी शुरू हुई है. कई ऐसे सेलेब्स हैं जो अपने को-स्टार को दिल दे बैठे हैं...उन्हीं में से एक हैं टीवी कपल सुयश राय और किश्वर मर्चेंट. 

किश्वर-सुयश की लव स्टोरी

किश्वर और सुयश आज टीवी टाउन के पॉपुलर कपल हैं. दोनों की मैरिड लाइफ काफी अच्छी चल रही है. कपल का एक बेटा भी है. 

लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि किश्वर मर्चेंट एक समय पर अपने पति की मां का रोल भी प्ले कर चुकी हैं. जी हां, टीवी सीरियल 'प्यार की ये एक कहानी' में किश्वर ने सुयश की मां का किरदार निभाया था. 

ये शो साल 2010 से 2011 तक ऑन एयर हुआ था. मां-बेटे के रोल में दोनों की परफॉर्मेंस को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. 

ऐसे में तब किसी ने नहीं सोचा था कि पर्दे पर मां-बेटे के रूप में दिखने वाले सुयश और किश्वर रियल लाइफ पार्टनर बनेंगे. 

किश्वर और सुयश ने जब रिलेशनशिप और शादी की अनाउंसमेंट की थी तो लोगों को झटका लगा था, क्योंकि किश्वर पति सुयश से करीब 8 साल बड़ी हैं. 

सिर्फ इतना ही नहीं, किश्वर और सुयश दोनों अलग-अलग धर्म से ताल्लुक रखते हैं. किश्वर मुस्लिम हैं और सुयश हिंदू पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. 

लेकिन किश्वर और सुयश के रिश्ते में उम्र और धर्म कभी दीवार नहीं बना. दोनों ने साल 2016 में शादी करके हमेशा के लिए एक दूजे का हाथ थाम लिया था. सुयश और किश्वर अब खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं.