BB OTT विनर एल्विश को किया डेट, एक्स बॉयफ्रेंड की तरह सलमान के शो में दिखाएंगी दम?

12 Oct 2023

फोटो- कीर्ति मेहरा, इंस्टाग्राम

'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव की एक्स गर्लफ्रेंड कीर्ति मेहरा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. 

सलमान के शो में आ रहीं कीर्ति

कहा जा रहा है कि कीर्ति, सलमान खान के शो 'बिग बॉस 17' में बतौर कंटेस्टेंट आने वाली हैं. 

कुछ दिनों पहले कीर्ति ने व्लॉग में जानकारी देते हुए कहा था कि उन्होंने पेपर्स साइन कर दिए हैं. जल्द ही टीवी पर मुलाकात होगी. 

फैन्स कयास लगाने लगे थे कि कीर्ति जरूर सलमान के शो 'बिग बॉस 17' में जा रही हैं. खैर, 15 अक्टूबर को इस बात से पर्दा उठ जाएगा कि कीर्ति आ रही हैं या नहीं.

कीर्ति, सोशल मीडिया पर ट्रोल बहुत होती हैं. एल्विश ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' के घर में इन्हें लेकर काफी बातें की थीं, जिसके बाद यह सुर्खियों में आईं. 

इनके इंस्टाग्राम पर 1.2 मिलियन यानी 12 लाख फॉलोअर्स हैं. इनके शो में आने को लेकर कुछ लोग कह रहे हैं कि एल्विश की तरह यह कुछ कमाल नहीं दिखा पाएंगी.

कीर्ति की नेट वर्थ 40-45 लाख रुपये बताई जा रही है. हालांकि, इस बारे में कुछ भी पुख्ता रिपोर्ट्स नहीं हैं. कीर्ति, कॉन्टेंट क्रिएटर हैं.