कौन हैं किरण खेर के पहले पति? अनुपम खेर से पहले जिनपर दिल हारीं एक्ट्रेस

13 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

14 जून को एक्ट्रेस किरण खेर अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं. किरण पर्दे पर अपने काम के साथ-साथ निजी जिंदगी के लिए भी चर्चा में रही हैं. आज हम उनकी पहली शादी के बारे में बात कर रहे हैं.

कौन थे किरण के पहले पति?

किरण खेर और उनके पति अनुपम खेर की जोड़ी को फैंस बेहद प्यार करते हैं. लेकिन दोनों की ही ये दूसरी शादी थी. किरण ने अनुपम से पहले गौतम बेरी संग शादी की थी.

बताया जाता है कि किरण ने पढ़ाई के दौरान ही एक्टिंग में हाथ आजमाना शुरू कर दिया था. 1980 में वो मुंबई आईं तो उनकी मुलाकात बिजनेसमैन गौतम बेरी से हुई थी.

गौतम से किरण को प्यार हुआ और दोनों ने शादी करने का फैसला किया. कुछ समय बाद उनकी जिंदगी में बेटे सिकंदर आए.

हालांकि कुछ समय बाद किरण और गौतम का रिश्ता खराब होने लगा. जब बेटे सिकंदर 5 साल के थे, तब कपल अलग हो गया था.

लेकिन कहते हैं ना जो होता है अच्छे के लिए होता है. गौतम से तलाक के बाद किरण को अनुपम खेर मिले और प्यार में पड़ने के बाद दोनों ने शादी कर ली. 

साल 1985 में किरण और अनुपम ने शादी की थी. आज शादी के 38 सालों के बाद भी कपल साथ है और बेहद खुश है.

किरण और अनुपम के कोई बच्चे नहीं हैं. उन्होंने मिलकर बेटे सिकंदर की परवरिश की है. अनुपम खेर का नाम ही सिकंदर के नाम से जुड़ा हुआ है. दोनों का बॉन्ड काफी अच्छा है.

साल 2021 में अनुपम खेर ने किरण खेर के कैंसर से पीड़ित होने का खुलासा किया था. इलाज के बाद अब एक्ट्रेस ठीक हैं और अपना जन्मदिन मना रही हैं.