जब किरण खेर से अनुपम खेर ने की थी दूसरी शादी, तब इतना बड़ा था एक्ट्रेस का बेटा

14  जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस किरण खेर 14 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. किरण के बर्थडे पर उनके पति और एक्टर अनुपम खेर ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है. 

कैसी थी किरण-अनुपम की पहली मुलाकात?

अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर किरण खेर की कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर करके 50 साल पहले हुई अपनी मुलाकात को याद किया.

खूबसूरत तस्वीरों के साथ अनुपम खेर ने पत्नी किरण के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि वो बीते 50 सालों से किरण खेर को जानते हैं.

अनुपम खेर ने लिखा- पिछले 50 सालों से आपको जानता हूं. पहली बार आपसे 1974 में चंडीगढ़ में मिला था. आप पंजाब यूनिवर्सिटी की स्टार स्टूडेंट थीं. नेशनल बैडमिंटन प्लेयर, शानदार थिएटर आर्टिस्ट थीं. 

'50 साल गुजर गए, लेकिन आप आज भी वैसे ही हो. आपने जिंदगी के मुश्किल पलों से जंग लड़ी है और हमेशा जीत हासिल की.'

बता दें कि किरण खेर ने अनुपम खेर से दूसरी शादी की थी. एक्ट्रेस की पहली थादी बिजनेसमैन गौतम बेरी से हुई थी. शादी के बाद दोनों का बेटा सिकंदर भी हुआ.

लेकिन जब सिकंदर 5 साल के थे, तब किरण का पति से तलाक हो गया था. तलाक के बाद किरण ने अनुपम खेर को अपना हमसफर बना लिया.

अनुपम खेर और किरण खेर का कोई बच्चा नहीं है. अनुपम तो सिकंदर को ही अपना बेटा मानते हैं. दोनों एक दूसरे संग काफी स्ट्रान्ग बॉन्ड शेयर करते हैं.

अनुपम खेर की तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जब उनकी किरण खेर से शादी हुई थी, तब सिकंदर कितने बड़े थे. खैर, किरण खेर के खास दिन हम भी उन्हें Happy Birthday विश करते हैं.