5 साल लगातार झेला मिसकैरेज का दर्द, फिर ऐसे मां बनीं आमिर की एक्स वाइफ

20 अप्रैल 2024

फोटो क्रेडिट: AFP/ इंडिया टुडे आर्काइव

आमिर खान की सेकेंड एक्स वाइफ किरण राव ने मदरहुड के बारे में बात की है. डायरेक्टर ने बताया कि कैसे बेटे आजाद के पैदा होने से पहले उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

किरण ने बयां किया दर्द

किरण राव के मुताबिक, उन्होंने बच्चा पैदा करने की काफी कोशिश की थी. इस दौरान उनके कई मिसकैरेज भी हुए. उस वक्त किरण की सेहत भी अच्छी नहीं थी.

जूम एंटरटेनमेंट से बातचीत में किरण राव ने कहा, 'जिस साल में फिल्म धोबी घाट बनी थी उसी साल में आजाद पैदा हुआ था. और मैंने बहुत कोशिश की थी बच्चा पैदा करने की.'

'पांच सालों तक मेरे बहुत मिसकैरेज हुए. मैंने पर्सनल और फिजिकल हेल्थ इश्यू का सामना किया. मेरे लिए बच्चा पैदा करना बेहद मुश्किल साबित हो रहा था.'

'मैं बच्चा चाहती थी, तो जब आजाद पैदा हुआ तो... मुझे और कुछ निर्णय लेने की जरूरत ही नहीं थी. मैं बस अपने बच्चे को पालना चाहती थी.'

बेटे के पैदा होने के बाद किरण राव ने काम से ब्रेक ले लिया था. उन्होंने 10 सालों तक कोई फिल्म नहीं बनाई. उन्होंने कहा, 'मैं आजाद का अपनी जिंदगी में होना एन्जॉय कर रही थी.'

'वो मेरी जिंदगी के बेस्ट साल थे. मुझे कभी 10 सालों तक फिल्म नहीं बनाने का मलाल नहीं हुआ. मुझे कोई पछतावा नहीं है क्योंकि मैंने खूब एन्जॉय किया.'

इस बातचीत के दौरान किरण राव से पूछा गया कि क्या आजाद एक्टर बनना चाहते हैं. उन्होंने जवाब दिया, 'नहीं, अभी नहीं. वो अभी फिल्मों से जुड़ा कुछ नहीं करना चाहते. उसे फिल्मों में दिलचस्पी नहीं है.'

किरण राव और आमिर खान ने 2005 में शादी की थी. उन्होंने सरोगेसी की मदद से 2012 में बेटे आजाद का दुनिया में स्वागत किया था. 2021 में कपल ने अलग होने का ऐलान किया था.