27 MARCH 2024
Credit: Social Media
आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव अक्सर ही टूटी हुई शादी पर बात करती नजर आती हैं.
अब Sucharita Tyagi संग बातचीत में किरण ने कहा कि साल 2005 में आमिर खान संग शादी करने के बाद उन्हें काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी.
हालांकि, किरण ने कहा कि वो अब ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देती. वो लोगों के कमेंट्स भी नहीं पढ़ती हैं.
किरण बोलीं- मुझे लगता है कि यह जिंदगी जीने का एक हेल्दी तरीका है, क्योंकि कई बार आपको ऐसे लोग मिल जाएंगे, जिन्हें आपके लुक्स वीयर्ड लगेंगे.
किरण ने कहा कि लोग कहते थे- आमिर खान ने किस चश्मिश औरत से शादी कर ली है.
मैंने अपनी जवानी में इस तरह की बातें सुनी हैं. मैं भी एक इंसान हूं. एक लिमिट के बाद फिर मैं परवाह नहीं करती.
किरण ने कहा कि आमिर संग तलाक लेने के बाद उन्हें लेकर लोगों के गॉसिप काफी बढ़ गए हैं. लेकिन उन्हें इसमें बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं है.
किरण ने ये भी कहा कि तलाक के बाद आमिर संग उनकी फ्रेंडशिप पर भी लोग बातें बनाते हैं. उनका बॉन्ड लोगों के बीच चर्चा का टॉपिक रहता है. हालांकि, अब उन्हें फर्क नहीं पड़ता.