20 April 2024
फोटो- रुबीना दिलैक
टीवी की पॉपुलर 'किन्नर बहू' उर्फ रुबीना दिलैक अपने चैट शो 'किसीने बताया नहीं' का दूसरा सीजन लेकर आई हैं. इस बार के एपिसोड में एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी ने शिरकत की.
बातचीत के दौरान रुबीना ने बताया कि उनकी दोनों बेटियों जुड़वां नहीं हैं. दोनों की पर्सनैलिटी एकदम अलग-अलग हैं. इसलिए हम उन्हें जुड़वां नहीं कह सकते हैं.
रुबीना ने कहा- डिलीवरी को 4 महीने बीत चुके हैं. जब मैं अपनी बेटियों को लेकर घर आई तो मुझे मां और अभिनव दोनों की मदद लगी.
"इस दौरान मुझे समझ ही नहीं आया कि मैं अपने लाइफस्टाइल और रूटीन को किस तरह फॉलो करूं. सबकुछ अचानक बदल गया."
"मेरी डायट, स्लीप साइकिल, हॉर्मोनल बदलाव भी आए. मुझे समझ नहीं आया. मैंने अपनी न्यूट्रीशनिस्ट और गायनोकॉल्जिस्ट को कॉल की."
"उन्हें जब मैंने अपने रवैया के बारे में बताया तो मुझे उन्होंने काउंस्लिंग लेने की सलाह दी. मैं काफी समय से काउंस्लिंग ले रही हूं."
"मुझे इस दौरान बताया गया कि मेरा हेयरफॉल होगा, मुझे ठीक से नींद नहीं आएगी. ब्रेस्टफीडिंग जैसे-जैसे समय के साथ कम होगी तो मेरे हॉर्मोनल बदलाव होंगे."
"सिर्फ इतना ही नहीं, मेरे मूड स्विंग्स भी काफी हो रहे हैं, लेकिन इसके बारे में भी मुझे पहले ही बता दिया गया था. मैं हर चीज को लेकर अवेयर थी."