'न डांस-न एक्टिंग आती है, क्यों बनना है हीरोइन?', जब करण जौहर ने लगाई थी एक्ट्रेस को फटकार

18 MAR 2025

Credit: Instagram

किम शर्मा ने मोहब्बतें फिल्म से डेब्यू किया था, इसके लिए उनका ऑडिशन करण जौहर ने लिया था. एक्ट्रेस ने इसे याद करते हुए बेबाक तरीके से कहा कि वो स्किल उनमें था ही नहीं.

किम नहीं थीं हीरोइन मैटेरियल

कुनिका सदानंद से बातचीत में किम बोलीं कि फिल्मों में जाना बहुत ही अचानक लिया फैसला था. YRF ने उस समय मेरा एक ऐड देखा था जो मैंने किया था. 

उन्होंने सबसे पहले मेरी मां से कॉन्टैक्ट किया, लेकिन मेरी मां को कुछ भी पता नहीं था, तो उन्होंने मना कर दिया. मैं उन दिनों ट्रैवल कर रही थी, उन्हें तो ये भी नहीं पता था कि मैं कहां हूं.

किम ने आगे कहा कि लेकिन, फिर मुझे पर्सनल कॉल आया तो मैं चली गई. यहां तक कि मुझे भी नहीं पता था कि मेरे दरवाजे पर ये बड़ा मौका आया है, क्योंकि फिल्में कभी भी मेरी प्रायोरिटी नहीं थीं. 

मैं बहुत छोटी थी और पल-पल बदल रही थी. मैं 18 साल की थी जब मैंने मोहब्बतें साइन की थी. मैंने तीन बार ऑडिशन दिया था. एक असिस्टेंट डायरेक्टर निखिल आडवाणी के साथ, और एक करण जौहर के साथ.

जिंदगी फुल सर्कल में आती है, अब मैं उनके बड़े से ऑर्गनाइजेशन के लिए काम करती हूं, उन्होंने ही मेरा पहला ऑडिशन लिया था और मुझे नहीं लगता कि वो मुझसे इम्प्रेस थे. 

वो बोले थे- तुम्हें डांस करना नहीं आता, डायलॉग बोलना नहीं आता, क्यों हीरोइन बनना चाहती हो? फिर, मैंने कहा कि मैं एक्टर नहीं बनना चाहती थी. मैं यहां इसलिए हूं क्योंकि मुझे बुलाया गया. 

नहीं हुआ तो भी कुछ नहीं होता. मेरा तीसरा ऑडिशन आदित्य चोपड़ा ने लिया और उन्हें मैं वाकई पसंद आई. फिल्म हमारा बैकग्राउंड था ही नहीं. मेरी फैमिली ने मुश्किल से 2-3 फिल्में देखी थीं. 

किम ने बताया कि फिल्म साइन करने के बाद भी मेरा दिन रेगुलर बीता था. घर में किसी ने बधाई तक नहीं दी थी. यहां तक कि शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन से मिलने के बाद भी मैं उस हाई पॉइंट को नहीं समझ पाई थी.