16 MAR 2025
Credit: Instagram
मोहब्बतें फिल्म फेम किम शर्मा 45 साल की हो चुकी हैं. उन्होंने 2010 में केन्या के बिजनेसमैन अली पुंजानी से शादी की थी, लेकिन 6 साल में ही तलाक हो गया.
हालांकि इंटरनेट पर उनकी दो टूटी शादियों का जिक्र होता है. इस बारे में किम ने एक्ट्रेस कुनिका सदानंद से बातचीत में रिएक्ट किया. साथ ही बताया कि वो प्यार में कितना विश्वास करती हैं.
किम ये सुनकर शॉक हो गईं कि उनकी दो शादियों का जिक्र चल रहा है. फिर वो बोलीं- अभी मैंने दूसरी नहीं की है. करनी होगी तो कर लूंगी.
मुझे नहीं समझ आता कि क्यों लोग किसने कितनी शादी की इस पर अटके रहते हैं. एक, दो, तीन कितनी भी हो इससे क्या फर्क पड़ता है, वो आपकी जर्नी है. आप जो एक्सपीरियंस करना चाहते हो करो.
तो मेरी दो नहीं एक ही शादी हुई है. लेकिन हां मैंने 3 से 4 बार सगाई जरूर की है. मुझे प्यार से प्यार है. और क्यों नहीं. अगर आपको एक मोमेंट लगता है कि यही वो है जिसके साथ आप रह सकते हो.
आप प्यार में होते हो, फिर रिंग और प्रपोजल आता है. अच्छा है. अब वो बात चली तो चली, नहीं चली तो कोई बात नहीं. अपनी जिंदगी जियो.
इसी के साथ किम ने बताया कि वो बच्चे करना कभी नहीं चाहती हैं. वो कभी खुद को बच्चों के लिए टिफिन पैक करते नहीं देख सकती हैं.
किम बोलीं- अकेलापन फील होगा जैसी कोई चीज नहीं होती. कितने बच्चों को आपने देखा है पैरेंट्स के ओल्ड एज में उनके पास बैठकर उनका ध्यान रखते. सब अपनी-अपनी लाइफ में बिजी हो जाते हैं.
किम का फिल्मी करियर 10 साल का रहा. इसके बाद उन्होंने शोबिज से दूरी बना ली. अब वो अपनी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चला रही हैं. वो क्रिकेटर युवराज सिंह और एक्टर हर्षवर्धन राणे को भी डेट कर चुकी हैं.