24 Feb 2024
Credit: Instagram
ग्लैमर वर्ल्ड में हर दिन कई ऐसे सितारे आते हैं, जो रातोंरात स्टारडम की ऊंचाईयों पर पहुंच जाते हैं. पर फिर अचानक वो इंडस्ट्री से गायब भी हो जाते हैं.
आज हम ऐसे ही कुछ स्टार्स की बात करेंगे, जो कभी बड़े पर्दे पर राज करते थे. इन स्टार्स का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता था. पर अब ये सितारे ग्लैमर वर्ल्ड से दूर अपनी दुनिया में खुश हैं. जानते हैं कि एक्टिंग छोड़ने के बाद मशहूर एक्टर्स अब क्या कर रहे हैं.
मोहब्बतें फिल्म से लोगों के दिलों में उतरने वाली किम शर्मा एक्टिंग छोड़ ब्राइडल ग्रूमिंग स्टोडियो चला रही हैं. एक्ट्रेस के स्टूडियो का नाम Liaison है.
कुमार गौरव बॉलीवुड छोड़कर अब कंस्ट्रक्शन बिजनेस संभाल रहे हैं और वो उसमें काफी खुश भी हैं.
स्टाइल एक्टर साहिल खान अब गोवा में जिम सेंटर चला रहे हैं. वो खुद तो फिट रहते ही हैं और दूसरों को फिटनेस ट्रेनिंग देते हैं.
कल हो ना हो फेम झनक शुक्ला Archaeology की दुनिया में शामिल हो चुकी हैं. वो एक Archaeologist की जॉब में खुश हैं और बॉलीवुड में कमबैक का कोई प्लान नहीं है.
एक्ट्रेस मयूरी कांगो गूगल इंडिया में बड़े पद पर काम कर रही हैं.
आयशा टाकिया एक वीगन रेस्टोरेंट की मालकिन हैं. मुंबई स्थित एक्ट्रेस के रेस्टोरेंट का नाम जिसका नाम बेसिलिको है. वो हॉस्पिटेलिटी और फैशन की दुनिया में नाम कमा रही हैं.