एक्ट्रेस किम शर्मा की लव लाइफ में लगता है सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. उनके और टेनिस चैंपियन लिएंडर पेस के ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं.
2021 में दोनों को डिनर डेट, जिम सेशन में साथ देख अफेयर की खबरें उड़ने लगी थीं. फिर 5 सितंबर 2021, को उन्होंने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था.
अब सुनने में आया है उनके रिश्ते को किसी की नजर लग गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, किम और लिएंडर का ब्रेकअप हो चुका है.
दोनों ने कमिटमेंट इश्यूज के चलते रिश्ता तोड़ा है. सूत्र बताते हैं कि उनके बीच काफी समय से टेंशन चल रही थी.
अलाना पांडे की वेडिंग में किम अकेले पहुंची थीं. वहीं 28 मार्च को सेकंड डेटिंग एनिवर्सरी के मौके पर दोनों ने इंस्टा पर सिंगल फोटो तक शेयर नहीं की थी.
खबरें हैं किम और लिएंडर का रिलेशनशिप अच्छे नोट पर खत्म नहीं हुआ. दोनों साथ में फ्यूचर को लेकर परेशान थे.
पिछले साल दोनों के कोर्ट मैरिज प्लान करने की खबरें थीं. हालांकि ये खबर बस अफवाह साबित हुई. ब्रेकअप की खबरों पर दोनों ने अभी रिएक्ट नहीं किया है.
कभी सोशल मीडिया पर किम और लिएंडर के रोमांटिक फोटोज वायरल रहते थे. दोनों की किसिंग और लवी डवी फोटोज ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
लिएंडर पेस संग रिलेशनशिप से पहले किम शर्मा एक्टर हर्षवर्धन राणे संग रिश्ते में थीं. किम का युवराज सिंह, सिंगर Carlos Marin संग भी अफेयर था.
किम ने डर, मोहब्बतें, फिदा, यकीन, मनी है तो हनी है जैसी मूवीज में काम किया है. लंबे समय से वे फिल्मी पर्दे से दूर हैं.
लिएंडर पेस की बात करें तो वे पूर्व टेनिस प्लेयर हैं. उनकी गिनती महान डबल्स टेनिस प्लेयर में होती है. वे मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड, पद्म विभूषण से सम्मानित हैं.