18 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एलियंस के साथ मॉडल का बिकिनी फोटोशूट, फैंस बोले- ये क्या है?
मॉडल का अनोखा बिकिनी फोटोशूट
हॉलीवुड की फेमस रियलिटी स्टार और मॉडल किम कर्दाशियां अपने नए फोटोशूट को लेकर चर्चे में हैं.
किम ने 'एलियंस' के साथ बिकिनी फोटोशूट करवाया है, जो हर तरफ वायरल हो गया है.
किम कर्दाशियां को इस फोटोशूट में कुछ मॉडल्स के साथ देखा जा सकता है, जिन्होंने चेहरे पर एलियन मास्क लगाया है.
कुछ फोटोज में मॉडल्स के चेहरे को एडिटिंग की मदद से एलियंस जैसा दिखाया गया है.
इस फोटोशूट को यूजर्स से मिक्स रिएक्शन मिल रहा है. कुछ का कहना है कि किम फायर लग रही हैं.
वहीं किम के इस फोटोशूट से कुछ लोग शक जता रहे हैं कि दुनिया में सही में एलियंस से जुड़ा कुछ होने वाला है.
यूजर्स का कहना है कि काफी दिनों से अमेरिका में UFO दिखने की खबरें आ रही हैं. ऐसे में कहीं किम उन्हें कुछ बताना तो नहीं चाहतीं.
किम कर्दाशियां दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. उनकी नेट वर्थ 1.7 बिलियन हैं.
किम को अपने रियलिटी शो और रिस्की फैशन सेंस के लिए जाना जाता है.
ये भी देखें
49 की उम्र में कुंवारी हैं अमीषा पटेल, पार्टनर की नहीं खलती कमी, कब करेंगी शादी?
वेलनेस सेंटर की मालकिन बनीं मीरा, पति-सास ससुर संग की पूजा, देंगी आयुर्वेदिक थेरेपी
'कपड़े उतारने होंगे', ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस संग हुआ कास्टिंग काउच, बोली- मैं लड़की नहीं जो...
'गर्लफ्रेंड' पलक की फिल्म देखने पहुंचे इब्राहिम, कंफर्म किया अफेयर! भाई संग दिखा बॉन्ड