09 March, 2022


शरीर पर टेप लपेट फैशन शो में पहुंचीं किम कार्दशियन


हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन अपने स्टाइल के साथ वो एक्सपेरीमेंट करने से कभी नहीं चूकतीं.

Pic credit: kimkardashiian

किम कार्दशियन ने हाल ही में पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लिया जहां वो शिपिंग टेप से लिपटी हुईं दिखाई दीं. 

Pic credit: kimkardashiian

आगे से, पीछे से, कंधों पर, पैरों पर हर जगह बस टेप ही टेप. यहां तक कि उन्होंने जो हैंड बैग लिया उसे भी टेप से ही कवर किया गया था. 

Video credit: kimkardashiian

पीले और काले रंग की इस टेप में गले से पांव तक लिपटीं किम कार्दशियन ने इस इवेंट में हर किसी का ध्यान अपने लुक से खींच लिया. 

Video credit: kimkardashiian

किम कार्दशियन ने तैयार होते हुए एक वीडियो भी शेयर किया.

Pic credit: kimkardashiian

किम इससे पहले भी अपनी सिजलिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं.

Pic credit: kimkardashiian

वह सोशस मीडिया पर बेहद एक्टिव भी रहती हैं.

Pic credit: kimkardashiian

बता दें कि किम का उनके पति कान्ये वेस्ट के साथ तलाक की प्रकिया चल रही है.

Pic credit: kimkardashiian
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More