हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन अपने स्टाइल के साथ वो एक्सपेरीमेंट करने से कभी नहीं चूकतीं.
किम कार्दशियन ने हाल ही में पेरिस फैशन वीक में हिस्सा लिया जहां वो शिपिंग टेप से लिपटी हुईं दिखाई दीं.
आगे से, पीछे से, कंधों पर, पैरों पर हर जगह बस टेप ही टेप. यहां तक कि उन्होंने जो हैंड बैग लिया उसे भी टेप से ही कवर किया गया था.
पीले और काले रंग की इस टेप में गले से पांव तक लिपटीं किम कार्दशियन ने इस इवेंट में हर किसी का ध्यान अपने लुक से खींच लिया.
किम कार्दशियन ने तैयार होते हुए एक वीडियो भी शेयर किया.
किम इससे पहले भी अपनी सिजलिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं.
वह सोशस मीडिया पर बेहद एक्टिव भी रहती हैं.
बता दें कि किम का उनके पति कान्ये वेस्ट के साथ तलाक की प्रकिया चल रही है.