किम कर्दाशियां के अजीब लुक्स
हॉलीवुड की रियलिटी टीवी स्टार, बिजनेसवुमन और मॉडल किम कर्दाशियां को अपने फैशन सेंस के लिए जाना जाता है.
किम कर्दाशियां एक से बढ़कर एक रिस्की आउटफिट में नजर आती हैं. लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता.
किम फैशन के लिए कुछ भी कर सकती हैं. भले ही इसका मतलब कुछ अजीब पहनकर बाहर निकलना ही क्यों न हो.
किम ने एक से बढ़कर एक बोल्ड आउटफिट को कैरी किया है, तो अजीब लुक्स में भी दिखी हैं.
बैलेंसीअगा ब्रांड की मॉडल किम कर्दाशियां ने मेट गाला 2021 के लिए इस लुक को अपनाया था.
मेट गाला 2019 में वह इस ड्रिपिंग ड्रेस को पहने पहुंची थीं. इस टाइट ड्रेस में वह 6 घंटे तक वॉशरूम नहीं जा पाई थीं.
इसी इवेंट की आफ्टर पार्टी में किम इस ब्लू ड्रेस में नजर आई थीं. ये सिंगर Cher से इंस्पायर्ड थी.
इस साल मेट गाला में किम को मर्लिन मुनरो की ड्रेस में देखा गया. इसके लिए उन्होंने 8 किलो वजन घटाया था.