Snapinsta.app 366045189 307632968324497 3996073783327913145 n 1080

अरबपति मॉडल ने कराया लाखों का स्कैन, देखकर हैरान फैन्स, डॉक्टर्स भी नाराज!

AT SVG latest 1

11 अगस्त 2023

Photos: Instagram

Snapinsta.app 358743999 586285936992798 4253027715785196489 n 1080

हॉलीवुड की रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. इसकी वजह उनकी लेटेस्ट पोस्ट है.

क्यों ट्रोल हुईं किम?

Snapinsta.app 365783493 821762006264530 8701555328741598202 n 1080

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बॉडी स्कैन की तस्वीरें शेयर की. इन फोटोज के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा वो पढ़कर हर कोई हैरान रह गया. 

Snapinsta.app 366045189 307632968324497 3996073783327913145 n 1080

वो लिखती हैं- मैंने हाल ही में @prenuvo के जरिए स्कैन कराया. मुझे आप सभी को इस लाइफ सेविंग मशीन के बारे में बताना है.

Snapinsta.app 361787231 192799153512577 7430698063402085101 n 1080

'इस मशीन के जरिए कैंसर और एन्यूरिज्म जैसी बीमारी के शुरुआती लक्ष्णों का पता लगाया जा सकता है.'

Snapinsta.app 364951780 269365502468868 6277880092997306031 n 1080

'ये घंटेभर के अंदर बिना किसी रेडिएशन के MRI कराने जैसा है. असल में इसकी वजह से मेरे कुछ दोस्तों की जान बची है. इसलिए आपको इसके बारे में बताना जरूरी था.'

Snapinsta.app 351762430 1394392021343421 3508856029476781782 n 1080

रिपोर्ट के मुताबिक, Prenuvo स्कैन की कीमत $2,500 डॉलर है. यानी 2 लाख 6 हजार 8 सौ 97 रुपये. किम की पोस्ट ने आम लोगों के साथ-साथ बड़े डॉक्टर्स को भी शॉक कर दिया है. 

Snapinsta.app 363496841 275776905067358 6553959431148238470 n 1080

डेलीमेल.कॉम से बातचीत के दौरान न्यूयॉर्क के इंटरनल मेडिशन फिजिशियन Dr Stuart Fischer ने कहा कि ये स्क्रीनिंग टूल मानवीय बीमारी और उसे दर्शाने वाली स्थिति के लिए ठीक नहीं है.  

Snapinsta.app 351705322 647106274000392 8603758763174909176 n 1080

 American College of Preventive Medicine का कहना है कि अगर इंसान में किसी बीमारी का कोई लक्ष्ण नहीं है, तो हम पूरी बॉडी स्कैन कराने की अनुमति नहीं देते हैं. 

Snapinsta.app 347801633 917543955988157 7885769274049486529 n 1080

वहीं कुछ लोगों ने रियलिटी शो स्टार को ये कहते हुए ट्रोल किया कि वो आम लोगों को इतना महंगा स्कैन कराने के लिए प्रेरित कैसे कर सकती हैं. 

Snapinsta.app 359178394 1069516014027159 3227258007460587798 n 1080

ये पहला मौका नहीं है जब किम यूजर्स के निशाने पर हैं. इससे पहले भी कई बार वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं.