अरबपति मॉडल ने कराया लाखों का स्कैन, देखकर हैरान फैन्स, डॉक्टर्स भी नाराज!

11 अगस्त 2023

Photos: Instagram

हॉलीवुड की रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. इसकी वजह उनकी लेटेस्ट पोस्ट है.

क्यों ट्रोल हुईं किम?

हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने बॉडी स्कैन की तस्वीरें शेयर की. इन फोटोज के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा वो पढ़कर हर कोई हैरान रह गया. 

वो लिखती हैं- मैंने हाल ही में @prenuvo के जरिए स्कैन कराया. मुझे आप सभी को इस लाइफ सेविंग मशीन के बारे में बताना है.

'इस मशीन के जरिए कैंसर और एन्यूरिज्म जैसी बीमारी के शुरुआती लक्ष्णों का पता लगाया जा सकता है.'

'ये घंटेभर के अंदर बिना किसी रेडिएशन के MRI कराने जैसा है. असल में इसकी वजह से मेरे कुछ दोस्तों की जान बची है. इसलिए आपको इसके बारे में बताना जरूरी था.'

रिपोर्ट के मुताबिक, Prenuvo स्कैन की कीमत $2,500 डॉलर है. यानी 2 लाख 6 हजार 8 सौ 97 रुपये. किम की पोस्ट ने आम लोगों के साथ-साथ बड़े डॉक्टर्स को भी शॉक कर दिया है. 

डेलीमेल.कॉम से बातचीत के दौरान न्यूयॉर्क के इंटरनल मेडिशन फिजिशियन Dr Stuart Fischer ने कहा कि ये स्क्रीनिंग टूल मानवीय बीमारी और उसे दर्शाने वाली स्थिति के लिए ठीक नहीं है.  

 American College of Preventive Medicine का कहना है कि अगर इंसान में किसी बीमारी का कोई लक्ष्ण नहीं है, तो हम पूरी बॉडी स्कैन कराने की अनुमति नहीं देते हैं. 

वहीं कुछ लोगों ने रियलिटी शो स्टार को ये कहते हुए ट्रोल किया कि वो आम लोगों को इतना महंगा स्कैन कराने के लिए प्रेरित कैसे कर सकती हैं. 

ये पहला मौका नहीं है जब किम यूजर्स के निशाने पर हैं. इससे पहले भी कई बार वो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ट्रोल हो चुकी हैं.