सी थ्रू ड्रेस में किम कर्दाशियां का किलर लुक
हॉलीवुड की रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां अपने नए लुक से आग लगा रही हैं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामन्यूयॉर्क फैशन वीक 2022 में किम कर्दाशियां एकदम जबरदस्त लुक में पहुंची थीं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामNYFW में रिहाना के ब्रांड फेंडी के शो के लिए किम ने शियर ड्रेस पहनी थी.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामकिम कर्दाशियां ने खूबसूरत स्पार्कली ड्रेस में जलवा बिखेरा. उनका लुक वायरल हो गया है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामइस आउटफिट के साथ उन्होंने न्यूट्रल मेकअप किया था. साथ ही आईज को स्मोकी टच दिया था.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामअपने लुक को किम ने छोटे-से स्टाइलिश मेकअप बैग और स्ट्रैपी हील्स के साथ पूरा किया था.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामकिम कर्दाशियां के साथ इस इवेंट में हॉलीवुड एक्ट्रेस सारा जेसिका पार्कर भी थीं.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामकुछ दिन पहले किम ने एक फोटोशूट करवाया था, जिसमें उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया था.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्रामइस फोटोशूट में किम ने अपने बालों और आईब्राओ को ब्लॉन्ड कलर का कर लिया था.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम