21 दिसंबर 2022 PC: Kim Kardashian Instagram


11 लाख का फेश‍ियल, जवां दिखने के लिए किम कर्दाशियां ने कराया ट्रीटमेंट

खूबसूरत दिखना भला किसे पसंद नहीं होता? खासकर सेलेब्स भीड़ में अलग दिखने के लिए काफी पैसा खर्च करते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

किम कर्दाशियां ने भी अब अपना ब्यूटी सीक्रेट रिवील कर दिया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

किम कर्दाशियां खूबसूरत दिखने के लिए लाखों रुपयों का ट्रीटमेंट कराती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इन दिनों किम कर्दाशियां लेजर और लाइट फेशियल कॉम्बिनेशन से अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

लेजर और लाइट फेशियल कॉम्बिनेशन ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए किम 11 लाख रुपये खर्च करती हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

किम ने बताया कि लेजर और लाइट फेशियल ट्रीटमेंट स्किन पर हुए सन डैमेज और स्पॉट्स को ठीक करता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

लेजर और लाइट फेशियल ट्रीटमेंट के बाद स्किन पर खास सीरम लगाया जाता है. इससे स्किन हील होती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

 इस फेशियल के रिजल्ट काफी अच्छे हैं. तभी तो किम कर्दाशियां इस फेशियल से इतना इंप्रेस हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram