11 लाख का फेशियल, जवां दिखने के लिए किम कर्दाशियां ने कराया ट्रीटमेंट
खूबसूरत दिखना भला किसे पसंद नहीं होता? खासकर सेलेब्स भीड़ में अलग दिखने के लिए काफी पैसा खर्च करते हैं.
किम कर्दाशियां ने भी अब अपना ब्यूटी सीक्रेट रिवील कर दिया है.
किम कर्दाशियां खूबसूरत दिखने के लिए लाखों रुपयों का ट्रीटमेंट कराती हैं.
इन दिनों किम कर्दाशियां लेजर और लाइट फेशियल कॉम्बिनेशन से अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा रही हैं.
लेजर और लाइट फेशियल कॉम्बिनेशन ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए किम 11 लाख रुपये खर्च करती हैं.
किम ने बताया कि लेजर और लाइट फेशियल ट्रीटमेंट स्किन पर हुए सन डैमेज और स्पॉट्स को ठीक करता है.
Pic Credit: urf7i/instagramलेजर और लाइट फेशियल ट्रीटमेंट के बाद स्किन पर खास सीरम लगाया जाता है. इससे स्किन हील होती है.
इस फेशियल के रिजल्ट काफी अच्छे हैं. तभी तो किम कर्दाशियां इस फेशियल से इतना इंप्रेस हैं.